छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- यूनिक रीड इंग्लिश मिडियम स्कूल सेमरा में आज विश्व गौरैया दिवस मनाया गया है।जहां बच्चों ने काफ़ी ह...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- यूनिक रीड इंग्लिश मिडियम स्कूल सेमरा में आज विश्व गौरैया दिवस मनाया गया है।जहां बच्चों ने काफ़ी हर्षोल्लास के साथ चिड़ियां के लिए दाना और पानी से भरे सकोरा को,स्कूल के मैदान गार्डन व छत में रख कर पंछी प्रेम को प्रदर्शित किया! सभी बच्चों ने अपनत्व व प्यार से पंछियों को आह्वान किया, ऐसे अवसर पर हेड मास्टर पवन गुरु ने बताया कि यह हर साल 20मार्च को मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया में गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश देता है।
गौरैया की घटती संख्या को लेकर यह दिवस मनाए जाने लगा और साल 2010 में पहली बार गौरैया दिवस मनाया गया था. एक समय में यह घर के आंगन में चहकती दिखाई दे जाती थी, लेकिन अब इसकी आवाज कानों तक नहीं पड़ती है.! समस्त स्टाफ गिरिधर पटेल,भानू प्रताप, खुश्बू ठाकुर, देवी लक्ष्मी, ओमीन निषाद, एवम धनेश्वरी ध्रुव ने भी इस पुनीत कार्य में सहयोग दिए!
No comments