छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- युवा नेता गौतम वाधवानी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी ने जो बजट पेश किया है वो स...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- युवा नेता गौतम वाधवानी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी ने जो बजट पेश किया है वो सपनो का बजट नही वरन सपनो को साकार करने का बजट हे किसानो को राजीव न्याय योजना के तहत उनके खातों में सीधे पैसा डाल कर छत्तीसगढ़ की सरकार न्याय कर रही हे केंद्र के अन्याय के विरुद्ध न्याय देने का बजट हे केंद्र सरकार एक तरफ रोजगार के अवसर प्रदान नही कर पा रही हे तो दूसरी तरफ आदरणीय हमारे नेता राहुल गांधी जी बातो को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ की राज्य की सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने शिक्षित बेरोजगारों प्रति माह 2500 देकर न्याय करने का कार्य किया है।
आंगनबाड़ी माताओं का मनोदय बढ़ाकर न्याय का कार्य किया हे गरीब किसान मजदूर वर्ग के बच्चो के लिए नए 101स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय खोलने की घोषणा कर उन सभी वर्गो के प्रति न्याय किया हे जो निजी अंग्रेजी विद्यालयों में नही पड़ सकते थे नए 4चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की घोषणा कर मेडिकल स्टूडेंट हेतु न्याय किया हे बुजुर्ग, विधवा,दिव्यांग जनो की राशि बढ़ाकर न्याय किया हे किसान मजदूर युवा गरीब बेरोजगार सभी वर्गो के लिए यह बजट न्याय साबित होगा इस बजट से नवा छत्तीसगढ़ की नए आयाम गड़ने का कार्य करेगा इसके लिए हम आदरणीय हमारे नेता राहुल गांधी जी जिन्होंने न्याय दिलाने का कार्य किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं समस्त मंत्री जनो का हम धन्यवाद ज्ञापित करते जिन्होंने सभी वर्गो को न्याय देने का कार्य किया।
No comments