छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरूद:- हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और रामनवमी के आगमन पर कुरूद नगर आजाद हिन्द युवा मंच ने आगामी ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरूद:- हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और रामनवमी के आगमन पर कुरूद नगर आजाद हिन्द युवा मंच ने आगामी तैयारी को लेकर मंगलभवन परिसर में बैठक रखी थी जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी वर्ग के लोगों के सहयोग एवं सर्वधर्म समभाव की भावना को लेकर 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को मानवता की प्रतिमूर्ति सनातन संस्कृति के आराध्या श्री रामचंद्र जी के नगर में स्थित पुरातन मंदिर से विशाल बाईक रैली एवं शोभा यात्रा निकालने पर आपसी सहमति बनी साथ ही सभी दलों सभी वर्ग के लोगों की आपसी सहमति से 30 मार्च को रामनवमी के शुभ अवसर पर श्री राम मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकालने पर भी सहमती बनी जिसमें प्रमुख आकर्षण का केंद्र राउत नाचा, धुमाल, डीजे के साथ भव्य राम दरबार के साथ ये शोभा यात्रा राम मंदिर से होकर नगर की आराध्या देवी चंडी मंदिर प्रांगण पहुंचेगी जहां राम दरबार की पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा अपने गंतव्य की ओर नगर के प्रमुख स्थानों से होते हुए बस स्टैंड तक जाएगी और फिर वहां से वापस राम मंदिर मे आएगी,
इस बार शोभा यात्रा सबकी आपसी सहमति से बस स्टैंड सांधा चौक तक लाने की सहमति बैठक में बनी और सबने इस निर्णय का स्वागत करते हुए आजाद हिन्द युवा मंच का आभार जताया!
ज्ञात हो कि इससे पहले ये शोभा यात्रा राम मंदिर से डिपो रोड तक ही आती रही है और फिर डिपो रोड से वापस लौट जाती रही है!
इस भव्य आयोजन के लिए नगर के सभी वर्ग के लोगों को बैठक में शामिल होने की गुजारिस आजाद हिन्द युवा मंच के द्वारा किया गया था जिसमें सबने दल गत विचारों से परे होकर एक जुटता के साथ मिलकर इस आयोजन को संपन्न बनाने में सहमति जताई है जिसमें अखिलेश वैष्णव, लक्ष्मीकांत साहू, अनुराग चंद्राकर, रवि चंद्राकर,बादल चंद्राकर, विनोद सचदेवा, सोमप्रकाश सिन्हा,दिवाकर चंद्राकर ,सौरभ सिन्हा, जिज्ञासा सिन्हा, हर्ष सिन्हा, मोंटू चंद्राकर, विक्रम चंद्राकर, कान्हा शुक्ला आयुष चंद्राकर ,दीपेश चंद्राकर, लवीस चैनवानी, अनुशासन आमदे, जीतेन्द्र द्विवेदी, मुश्कान चंद्राकर, शुभम बैस, हिमांशु बैस, आकाश चंद्राकर, आयुष बैस, वाशु यादव , भूपेश बैस , गणेश चंद्राकर, ऋषभ, रजत, मुकेश चंद्राकर , हेमंत दुबे, देवेंद्र नगारची, राजेश साहू, राजा ढीमर , मलय चंद्राकर, जतिन सेन, होमेन्द्र बैस, रितेश कश्यप, निधिकांत पाठक , राम कुमार टंडन, श्रवण पटेल, धीरज निर्मलकर, वंश खत्री, शुभम महाराज, सुयश ठाकुर सहित भारी संख्या में श्री राम सेना के रूप में युवा शक्ति शामिल हुए।
No comments