Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सिर्री में प्रेस क्लब कुरुद का हुआ होली मिलन,, फाग गीतों की धुन पर समरसता के रंग में रंगने दिया सन्देश

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- सोमवार को ग्राम सिर्री के बाजार चौक में प्रेस क्लब कुरुद के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का भ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- सोमवार को ग्राम सिर्री के बाजार चौक में प्रेस क्लब कुरुद के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस संगीतमय कार्यक्रम में ग्राम नारी की फाग मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक मधुर होली गीतों की प्रस्तुति ने अतिथियों ,प्रेस क्लब के पदाधिकारियों सहित दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सभी ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर प्रेम , समरसता व भाईचारे का संदेश दिया।

          कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडेकर, छाया विधायक लक्ष्मीकांता साहू,बोल बम सेवा समिति अध्यक्ष भानु चन्द्राकर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, जिला काँग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष द्वय भरत नाहर, हेमन्त साहू, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष डीलन चन्द्राकर, किसान काँग्रेस प्रदेश महामंत्री थानेश्वर तारक, जिला पंचायत सभापति सुमन सन्तोष साहू,जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि सन्तोष साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू,

कुरुद मंडी पूर्व अध्यक्ष झागेश्वर ध्रुव ,जनपद सदस्य कुरुद डॉ. लोकेश साहू, जनपद सभापति धरमपाल साहू, ब्लॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष बसन्त साहू,भाजपा सिर्री मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू,नगर पंचायत सभापति चुम्मन दीवान,पार्षद उत्तम साहू, राघवेंद्र सोनी,सीएमओ दीपक खाड़े,भाजपा युवा मोर्चा सिर्री मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन साहू, भाठागांव सोसायटी अध्यक्ष रोशन चन्द्राकर, ग्राम पटेल सालिकराम साहू, ग्राम समिति अध्यक्ष जयराम साहू आदि थे।

      कार्यक्रम की शुरुआत पूजन वन्दन से हुई तदुपरांत अतिथि स्वागत व उद्बोधन की कड़ी प्रारम्भ हुई।इस दौरान बीच-बीच मे ग्राम नारी की फाग मंडली के कलाकारों ने बेहद ही शानदार फाग गीतों की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।

      अतिथियों ने अपने उदगार में कहा कि एक बहुत बड़े मंच पर अलग-अलग विचारधारा के लोगों को अतिथि के रूप में एकरस में जोड़ने का प्रयास करना बेहद ही काबिले तारीफ है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए बहुत कम है। प्रेस क्लब के ऊर्जावान युवा व अनुभवी पत्रकार जो दिन-रात मेहनत करके अपना अमूल्य समय देकर आमजनता को जनहित की खबरों से जोड़ते है,उनकी इसी लगन व मेहनत के कारण ही आज आम इंसान देश-दुनिया की खबरों से जुड़ा रहता है। आज पत्रकारों की टीम ने इस शानदार होली मिलन के आयोजन से सभी गणमान्य जनों को एक साथ जोड़ने का कार्य किया यह उनकी रचनात्मकता व कर्तव्यनिष्ठता दर्शाती है।

फाग गीतों से इस महफिल के बीच-बीच मे अतिथियों को शाल व श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने अतिथियों के साथ फाग गीतों की धुन में थिरकते हुए रंग गुलाल व फूलों की होली खेलकर समरसता के रंग में रंगने का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप ने भी मनभावन फाग गीत गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी मुकेश व आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने किया।

        इस गरिमामयी आयोजन को पूरी भव्यता प्रदान करने प्रेस क्लब संरक्षक द्वय बसन्त ध्रुव, शंकर रात्रे, अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, उपाध्यक्ष गोकुलेश सिन्हा,महासचिव अश्विन ठोकने, सचिव पामेश देवांगन, सहसचिव दिलीप साहू, कोषाध्यक्ष तुलसी साहू, मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप, मोहन साहू, प्रदीप गंजीर, थानेश्वर साहू, तिजेंद्र साहू, दिलीप जादवानी, रिखीराम साहू, लोकेश्वर साहू, टोमेश्वर साहू,ढालेश्वर साहू सहित प्रेस क्लब के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का योगदान रहा।

No comments