Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पूर्व माध्य. शाला कुम्हारी में नवपहल के अंतर्गत हुई विभिन्न गतिविधियां

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप दुर्ग:- आज दिनाँक 04/03/2023 दिन शनिवार को शा.क. पूर्व माध्य. शाला कुम्हारी में नवपहल के अंतर्गत विभिन्न ग...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप दुर्ग:- आज दिनाँक 04/03/2023 दिन शनिवार को शा.क. पूर्व माध्य. शाला कुम्हारी में नवपहल के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई।प्राथना के पश्चात व्यायाम एवम कराते अभ्यास कराया गया ।लधु विश्राम के पश्चात श्री प्रधान सर एवम श्री वर्मा सर द्वारा व्यसायिक प्रशिक्षण की संक्षिप्त जानकारी बच्चों को दी गई इसके पश्चात श्री मती कश्यप मैम, श्रीमती देवांगन मैम,  श्रीमती श्रीवास्तव मैम द्वारा बच्चों को विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानपाठक पारसमणि चंद्राकर द्वारा हर्बल गुलाल बनाने के तरीके एवम लाभ बच्चों को बताए गए। इस अवसर पर सभी शिक्षक - शिक्षिकायें उपस्थित रहे। धीवर जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सर द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट वितरण किया गया।

No comments