Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के पत्रकारों ने स्व. खेमन लाल देवांगन को दी श्रद्धांजलि...होली मिलन में थिरके जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप सिर्री:- प्रेस क्लब कुरुद के तत्वावधान में 20 मार्च सोमवार को ग्राम सिर्री के बाजार चौक में शाम 4 बजे से ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप सिर्री:- प्रेस क्लब कुरुद के तत्वावधान में 20 मार्च सोमवार को ग्राम सिर्री के बाजार चौक में शाम 4 बजे से होली मिलन समारोह का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रेस क्लब कुरूद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा सिर्री के राधा कृष्ण मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित सहित पूजा अर्चना किया गया। पश्चात अतिथियों सहित ग्रामीणों ने मंच में सिर्री के वरिष्ठ पत्रकार स्व. खेमन लाल देवांगन जी को श्रद्धांजलि देकर होली मिलन समारोह का शुरुआत किया गया। जिसमे नवरंग फाग मंडली द्वारा नगाड़ों की थाप पर मनमोहक फाग गीतों की प्रस्तुति हुई। जिससे दर्शक और अतिथि झूम उठे। अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब कुरूद पदाधिकारियों के द्वारा आए हुए अतिथियों का फूल, माला और चंदन, बंधन सहित गुलाब के फूलों द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का उद्बोधन कार्य प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय चंद्राकर क्षेत्रीय विधायक कुरूद, पूर्व कैबिनेट मंत्री विधानसभा सत्र में व्यस्तता के कारण अपने प्रतिनिधि भानु चंद्राकर अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति कुरूद को भेजा गया। अध्यक्षता नीलम चंद्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति कुरूद ने की। विशिष्ट अतिथि  तपन चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, तेजेन्द्र तोड़ेकर अध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला धमतरी भानु चन्द्राकर अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति कुरूद, रघुनंदन साहू पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, भरत नाहर उपाध्यक्ष जिला काँग्रेस कमेटी धमतरी, लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद, डीलन चन्द्राकर अध्यक्ष सरपंच संघ जिला धमतरी, थानेश्वर तारक महामंत्री किसान काँग्रेस छग.,सुमन सन्तोष साहू, सभापति जिला पंचायत धमतरी,गौकरण साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष धमतरी, डॉ. लोकेश साहू जनपद सदस्य जनपद पंचायत कुरूद, धरम पाल साहू कृषि सभापति जनपद पंचायत कुरूद, बसन्त साहू पूर्व अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद, पुष्पेंद्र साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल सिर्री, त्रिलोचन साहू अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सिर्री मंडल,  सालिकराम साहू ग्राम पटेला, रामेश्वर प्रसाद सिन्हा पूर्व व्याख्याता, गुल्फीराम साहू पूर्व अध्यक्ष साहू समाज सिर्री, मेंघुराम देवांगन, शोभाराम पटेल अध्यक्ष पटेल समाज सिर्री, सुरेश सार्वा, तुलाराम साहू, हेमंत साहू, नेकराम पटेल, केशर सिन्हा, संजीव साहू उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे नीलम चंद्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति कुरूद ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुरूद क्षेत्र में प्रेस क्लब कुरूद द्वारा सिर्री में पहली बार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सभी जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर एक साथ बैठने का मौका दिया। साथ ही उन्होंने फाग मंडली की प्रस्तुति को सराहा और आयोजक समिति को धन्यवाद दिया।

भानु चंद्राकर अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति कुरूद ने कहा कि यह पहल सराहनीय है। जो कि प्रेस क्लब कुरूद के द्वारा सफल आयोजन किया गया। जिसमे अलग अलग विचारधाराओं के पार्टी को एक मंच पर सम्मान किया गया। ऐसे कार्यक्रम होते रहने की बात कही जिससे जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और प्रेस क्लब एक सूत्र में बंधा रहे।

रघुनंदन साहू पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी ने कहा कि यह  ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होने से भाईचारा बढ़ता लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार बिना वेतन के दिनभर मेहनत करके समाचार के माध्यम से गांव की विकास में भागीदारी निभाते हैं। डा. लोकेश साहू जनपद सदस्य ने प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को पेन और साल से सम्मान किया।

गौकरण साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिर्री, कठौली, फुसेरा, गोजी, की कोई पहचान नहीं थी जो कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. खेमन लाल देवांगन जी  के पत्रकारिता के बल पर आज उक्त सहित अन्य अनेक ग्राम आदर्श ग्राम, निर्मल ग्राम के नाम से जाने जाते हैं। यह सब पत्रकारिता की देन है। जिससे कि आज गांव में निरंतर विकास हो रहा 

थानेश्वर तारक महामंत्री किसान कांग्रेस छग , बसंत साहू पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा मंच पर ही फाग गीत स्वयं गाकर नगाड़ों की थाप पर थिरके इस गरिमामयी आयोजन को पूरी भव्यता प्रदान करने प्रेस क्लब कुरूद के संरक्षक बसन्त ध्रुव व शंकर रात्रे , अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, उपाध्यक्ष गोकुलेश सिन्हा,महासचिव अश्विन ठोकने, सचिव पामेश देवांगन, सहसचिव दिलीप साहू , कोषाध्यक्ष तुलसी साहू, मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप, मोहन साहू, प्रदीप गंजीर,थानेश्वर साहू,तिजेंद्र साहू, दिलीप जादवानी, रिखीराम साहू, लोकेश्वर साहू, टोमेश्वर साहू सहित प्रेस क्लब के समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण सहित नंदू राम ध्रुवंशी, प्रेमु पटेल,भूपेंद्र साहू, कमलेश टंडन, खिलेश साहू, जितेंद्र साहू, आकाश साहू, लल्ली यादव, लुकेश साहू, कोमल यादव, विक्की देवांगन, अनिल पटेल, जिनेश सेन, तारेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, लोचन सोनकर, गौरव साहू, सुरेश निषाद, जीवन यादव, लीलेश साहू, गिरेंद्र यादव, सूरज यादव, डेविड पाल, मनु पाल का विशेष सहयोग रहा। 


No comments