छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष एवम सदस्यअनुसूचित जाति सलाहकार परिषद छत्तीसगढ़ मुकेश कोसरे ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष एवम सदस्यअनुसूचित जाति सलाहकार परिषद छत्तीसगढ़ मुकेश कोसरे के नेतृत्व में हरदिहा साहू समाज के कर्मा जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने जुनवानी जा रहे केबिनेट दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन जी का जोशीला स्वागत भखारा पहुंचने पर बस स्टेंड में किया गया जहा स्वागत में जिलाध्यक्ष शरद लोहना, दिव्यांग जन बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिप उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, महापौर धमतरी विजय देवांगन, मंडी अध्यक्ष धमतरी ओंकार साहू, जिप गोविंद साहू, राजू साहू, होमेंद्र साहू,प्रवीण कोसरे, सोमनाथ साहू, अमरदीप साहू, गैंद लाल साहू, चमन साहू, मोहन साहू, गोलू साहू, पुखराज साहू, मनोज साहू, एवम बड़ी संख्या में ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा के पदाधिकारी कार्यक्रता सम्मिलित हुए।
No comments