Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ में आमजन के भरोसे का पांचवा बजट - मुकेश बजट ने जीता लोगो का दिल....राजू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप भखारा:- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार का आज पांचवा बजट आम जन के भरोसे का बजट हैब्लाक कांग्र...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप भखारा:- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार का आज पांचवा बजट आम जन के भरोसे का बजट हैब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने भूपेश है तो भरोसा है वाले वाक्यांश को पूर्ण करने वाला बजट बताते हुए भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ के विकास माडल की सराहना करते हुऐ इस बजट को आम जन, महीला, युवा, बेरोजगार, सांस्कृतिक, धार्मिक सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था के लिए मिल का पत्थर करार दिया है निश्चित ही यह बजट प्रदेश के अन्तिम व्यक्ति के भावनाओं को स्पर्श कर ग्राम सुराज की अवधारना को मजबूत करता हुआ बजट है।

ब्लाक युवा कांग्रेस भखारा के अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि छत्तीसगढीया होने का फर्ज आज भूपेश बघेल जी पूर्ण रूप से निभाया,आंगनबाड़ी,सहायिका, मितानिन, स्वीपर, रसोइया जैसे बरसो से अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले कार्यकर्ताओं को सबल देते हुए उसके मासिक आय में वृद्धि की है नवीन महाविद्यालयों, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की नवीन घोषित स्कूल, कृषि के क्षेत्र में प्रयोगशाला, शिक्षा में कोचिंग के लिऐ कोटा राजस्थान जाने वाले बच्चो की रहने के लिए छत्तीसगढ़ हॉस्टल, तीर्थ स्थल में छत्तीसगढ़ के आवास, सांस्कृतिक धार्मिक परंपराओं को संरक्षित कराने पंचायतों को राशि, जैसी कई लोककल्याणकारी विकास कार्यों को समाहित करता यह बजट सरकार के संवेदनशीलता का प्रमाण है कि जनता सर्वोपरि है।

No comments