छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- नगर में महिला विंग कुरूद व सिंधी परिवार द्वारा सिंधी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने म...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरुद:- नगर में महिला विंग कुरूद व सिंधी परिवार द्वारा सिंधी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सभी ने मिलकर सबसे पहले हमारे ईष्ट देव झूलेलाल साईं जी की आरती पूजन कर जनकल्याण की कामना की।
तदुपरांत सभी ने मिलकर थिरकते हुए खुशी डांस किया और आखरी में अपने घरों से लाए गए कड़ी चावल सबने एक दूसरे के साथ मिल बांट कर खाया। इस कार्यक्रम का उदेश्य अपनी संस्कृति सभ्यता को संयोज कर रखना व बच्चो को इससे जोड़े रखना है। इसमें हमारी संस्था की अध्यक्ष सुमन बजाज जी ने भी सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कुरूद की ओर भी महिलाओं ने योगदान दिया।
रिंकी पंजवानी, भाविका सुखरामणि, पूर्वी सुखरामणी, भारती सुंदरानी, अनिता चेनवानी, मन्नत शादिजा, सोनल चेनवाणी, स्वाति बजाज अलका बजाज,संगीता बजाज, श्रृष्टि बजाज,मधु शादिजा, सारिका सचदेव,चांदनी वर्दियानी, गुंजन नवलानी, कनक बजाज शामिल रहे।
संपादक
प्रदीप गंजीर (छ.ग)
माें 9425230709
No comments