.......धमतरी के प्रयासरथ युवाओं के लिए वरदान साबित होगा निशुल्क कोचिंग मुकेश कश्यप धमतरी:- आनंद पवार फैंस एवं छत्तीसगढ़ एस्पायर एकेडमी के...
मुकेश कश्यप धमतरी:- आनंद पवार फैंस एवं छत्तीसगढ़ एस्पायर एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 6 अप्रेल से धमतरी के प्रयासरत छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे छात्र CGPSC,व्यापम भर्ती परीक्षा,SSC और अग्निवीर जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर पाएं,धमतरी के ऐसे युवा जो सामान्य परिवार से आते है और प्रशासनिक पदों पर रहकर देश की सेवा करना चाहते है लेकिन संसाधनों की कमी के चलते वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अन्य बड़े शहरों में जाकर तैयारी नही कर पा रहे है उनके लिए यह निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है,युवा नेता आनंद पवार ने बताया यह कार्य उन्होंने अपने पूज्य दादाजी स्व. श्री भोपाल राव पवार जी जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री रहे से प्रेरित होकर शुरू किया है,उन्होंने अपने जीवन में शिक्षा को विशेष स्थान दिया,शिक्षा के स्तर को ऊँचा करने के लिए उन्होंने बहुत से कार्य किए, मध्यप्रदेश की शालाओं में कृषि,बागवानी और योग शिक्षा की शुरुआत उनके कार्यकाल में ही हुई,उन्होंने पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान पर भी उतना ही जोर दिया,वे कहते थे सभी छात्र एक जैसे नही होते कुछ लोगों को पुस्तकीय ज्ञान की अपेक्षा व्यवहारिक ज्ञान अधिक समझ आता है।धमतरी के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है,जब वे राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान क्षेत्र के युवाओं से मिले तब उन्हें इस समस्या की जड़ समझ आई,जब कोई युवा कोचिंग या किसी परीक्षा की तैयारी करने बाहर जाता है तो उसे तो बहुत सारी समस्याओं का सामना करना ही पड़ता है साथ ही उसके परिवार को भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर यह सुविधा हमारे शहर में ही होगी तो युवा अपने घर में रहकर ही परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।इसके अलावा कुछ युवा ऐसे है जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते तैयारी की शुरुआत ही नही करते जबकी उनमें प्रतिभा की कोई कमी नही होती,हमारा यही लक्ष्य है कि धमतरी के युवा भी छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों के युवाओं से किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रहें और प्रशासनिक पदों में पहुँचकर हमारे क्षेत्र को गौरवान्वित करें,धमतरी क्षेत्र के उत्थान के लिए हम आगे भी प्रयासरथ रहेंगे।
छत्तीसगढ़ एस्पायर एकेडमी के डायरेक्टर आकाश सिन्हा ने बताया कि अभी तक लगभग 70 छात्रों ने पंजीयन करवाया है,अब बेहद कम सीटे ही बची है,तैयारी के प्रथम चरण में भारत सामान्य अध्ययन के अंतर्गत भारत का इतिहास एवं भूगोल एवं छग का विशिष्ट अध्ययन के अंतर्गत छग का इतिहास एवं भूगोल की तैयारी कराई जा रही है,द्वितीय चरण में भारत के सामान्य अध्ययन के अंतर्गत संविधान और अर्थव्यवस्था एवं छग विशिष्ट अध्ययन के अंतर्गत राज्य के सांस्कृतिक परिदृश्य की तैयारी करवाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है,परीक्षा तिथि के अनुसार हमारी योजनाओं में परिवर्तन भी सम्भव है।सम्पूर्ण एकीकृत पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा परीक्षा व छतीसगढ व्यापम भर्ती परीक्षा के नवीन पैटर्न पर आधारित है।
No comments