छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर:- 128 वर्ष पुराना संगठन अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के सर्वेश कटियार पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। श्री ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
रायपुर:- 128 वर्ष पुराना संगठन अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के सर्वेश कटियार पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। श्री कटियार की नियुक्ति सर्वसम्मति से महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन के दौरान की गई। छत्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विगत 8 और 9 अप्रैल को राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन संत निरंजन धर्मशाला वीआईपी रोड में किया गया। इस दो दिवसीय महाधिवेशन में देशभर के अलग-अलग प्रांतों से विभिन्न फिरकों के स्वजन उपस्थित हुए। आपकों बता दें कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के इतिहास में 43 वर्ष बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महासभा का 43वां महाधिवेशन का आयोजन 8 एवं 9 तारीख को किया गया। इससे पहले वर्ष 1979 में महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन रायपुर में किया गया था।
अब 43वर्ष बाद फिर रायपुर को महासभा के राष्ट्रीय महाधिवेशन करने का अवसर प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि सर्वेश कटियार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा, अध्यक्षता डॉ. उत्तम प्रकाश सिंह राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा, अतिविशिष्ट अतिथि, पूनम चंद्राकर पूर्व मंत्री, बालकुमार पटेल पूर्व सांसद एवं महासभा के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष, सचिन पटेल राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय महासभा, ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया, बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपैक्स बैंक, आलोक चंद्राकर उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड, जगदीश वर्मा सदस्य छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल, श्रवण चंद्राकर सदस्य राज्य कृषक कल्याण परिषद छग, कौशल चंद्राकर सदस्य राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड छग, बीआर सिंगरौल राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था छग, एन.के. बिजौरा पूर्व डायरेक्टर छत्तीसगढ़ राज्य पावर वितरण कंपनी रायपुर उपस्थित रहे। महासभा के प्रदेश महासचिव चंदू वर्मा ने बताया कि महाधिवेशन के पहले दिन आज जिन एंजेडों पर चर्चा की गई उनमेें राष्ट्रीय महासचिव द्वारा विगत कार्यवाही का वाचन एवं संपुष्टिकरण, महासभा सशक्तिकरण, विस्तार एवं पुनर्गठन, प्रचार-प्रसार एवं सक्रिय कार्यबल का गठन, प्रभाकर मासिक पत्रिका की आर्थिक स्थिति पुन: प्रकाशन पर चर्चा, संपादक मंडल एवं साहित्यकार परिषद के गठन पर चर्चा, महासभा की सदस्यता का अभियान, प्रदेशों एवं जिलों की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट एवं समीक्षा, महासभा की राजनैतिक भूमिका एवं भागीदारी पर चर्चा, महासभा का राष्ट्रीय आपात कोष, शिक्षा कोष, आदि विषयों पर चर्चा, संविधान संशोधन पर चर्चा एवं निर्णय, महासभा एवं संगठन के प्रचार प्रसार एवं विस्तार हेतु संसाधनों पर सहयोग एवं सुझाव, राष्ट्र्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह द्वारा वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा का प्रस्तुतिकरण एवं अनुमोदन जैसे एजेंडों पर गहन चर्चा की गई। महासभा के प्रदेश महासचिव चंदू वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की स्थापना 1984 में लखनउ में हुई थी, अर्थात कूर्मि इतिहास में यह 128 वर्ष पुरानी संस्था है। छत्तीसगढ़ में उक्त संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष 1948 एवं 1966 को स्व.डॉ. खूबचंद बघेल एवं वर्ष 1979 से 1983 तक स्व.धनीराम वर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष को नेतृत्व प्रदान किये थे। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 1979 को अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा का सम्मेलन का आयोजन हुआ था।
यह कूर्मि इतिहास में प्रथम अवसर है जब राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन आप सबके सहयोग एवं आशीर्वाद से कराने का गौरव प्राप्त हो रहा है। अखिल भारतीय के समस्त कूर्मि जिसमें पटेल, कटियार, कन्नौजिया, घोरचढ़, घोरपड़े, सचान, राठौर, जाधव, मराठा, गंगवार, गहरवाल, सुर्यवंशी, पटनवार, भोसले आदि शिरकत करेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ के 27 फिरको के कूर्मि जिसमें मनवा, चंद्रनाहू, दिल्लीवार, चंद्रा, गभेल, सनाड्ये, अघरिया, पाटनवार, चंदनिया, गहवई, कन्नौजिया, तिरेला, सुरेठी, बैसवारे, देशहा, परगिया, सिंघरौल, राजवाड़े, सिंघरौर, बंधइया, बैस, चन्द्रौल आदि सम्मलित हुए है।
हर क्षेत्र में तरक्की पर जोर
राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कहा कि उनका समाज कृषि के क्षेत्र में सबसे आगे रहा है। आज समाज के युवा सभी क्षेत्रों आगे बढ़ रहे हैं। महासभा का यह प्रयास होगा कि समाज से अच्छे लोगों को राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ाना। इसके साथ ही सामाजिक संविधान सबके लिए एक समान भाव से काम करेगा। ऐसी कार्ययोजना पर महासभा आगे काम करेगी, जिससे कि अनेक फिरकों का बंटा समाज में रोटी-बेटी का रिश्ता जोडऩे में किसी तरह की समस्या न हो।
No comments