छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप मगरलोड़:- रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल करेली छोटी मेघा में बच्चों के अंदर क्रिएटिविटी डेवलप करने एवं उनके ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप मगरलोड़:- रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल करेली छोटी मेघा में बच्चों के अंदर क्रिएटिविटी डेवलप करने एवं उनके कलात्मक सृजन को निखारने के लिए छत्तीसगढ के सुप्रसिद्ध 3डी रंगोली आर्टिस्ट अवध राम कंवर का ड्राइंग, पेटिंग एवं 3डी रंगोली मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से बच्चों को अपने कलात्मक प्रतिभा को निखारने का अवसर मिला आयोजन के माध्यम से बच्चों ने कला की बारीकियों को जाना समझा और ड्राइंग पेंटिग सहित 3डी रंगोली बनाने का गुर सीखा।
आयोजन स्कूल के डायरेक्टर पारख दास मानिकपुरी के विशेष प्रयास से करवाया गया। आयोजन को सफल बनाने में साधना साहू, दिप्ती मानिकपुरी, ललिता साहू, डामिन साहू, छबीला साहू, ऐश्वर्या साहू, रविशंकर साहू का विषेश योगदान रहा।
No comments