छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- भेंट मुलाकात कार्यक्रम कुरूद विधानसभा क्षेत्र सेमरा बी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर लक्ष्मीकांता हे...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- भेंट मुलाकात कार्यक्रम कुरूद विधानसभा क्षेत्र सेमरा बी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद ने अपने विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान व भविष्य की विकास की कड़ी को और मजबूती प्रदान करने प्रमुख बिंदुओ पर मांग पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथो सौपे जो की निम्नांकित है -
1. सेमरा बी. में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,
2. करेली बड़ी में प्रस्तावित महाविद्यालय को शुरू करवाने व सामूदायिक स्वास्थ केंद्र की मांग,
3. ऋषि ग्राम सिर्री में शासकीय नवीन विद्यालय,
4. नगर पंचायत कुरूद हॉस्पिटल को 100 बिस्तर करने की मांग,
5. नगर कुरूद में पोलिटेकनिक कॉलेज की मांग, पीजी कॉलेज कुरूद में विधि संकाय कक्षा प्रारंभ करने की मांग, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मांग,
6. भखारा महाविद्यालय व हाई स्कूल में सभागार निर्माण की मांग, उप पंजीयक कार्यालय की मांग, सामूदायिक स्वास्थ केंद्र भखारा का सिविल अस्पताल में उन्नयन,
7. प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायती राज के प्रणेता राजीव गांधी चौक निर्माण की मांग,
8. स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल बड़े ग्राम पंचायत व सेंट्रल स्थान पर क्रमशः ग्राम पंचायत नारी, कोर्रा, मंडरोद, मेघा, भेंड्री,
9. सिलीडीह सेमरा तक सड़क नवीनीकरण,
10. कोर्रा में जिला सहकारी बैंक शाखा की मांग,
11. देवरी कुर्रा सड़क मार्ग चौड़ीकरण,
12. कोलियारी जोरातराई सड़क मजबूती करण,
13. खैरझिटी से मेघा तक नवीन सड़क चौड़ीकरण,
14. अरोद से सौगा तक सड़क मजबूती करण,
15. जोरातराई से भेंडसर पहुंच मार्ग नवीन सड़क व पुलिया निर्माण,
16. चिटोद से करगा हसदा न.2 तक चौड़ीकृत नवीन सड़क निर्माण की मांग,
17. बगदेही, भेंडरवाणी, देवरी कोसमर्रा तक नवीन चौड़ीकृत सड़क निर्माण की मांग। श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू ने इन प्रमुख मांग पत्र को मुख्यमंत्री के हाथों सौपे।
No comments