Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे युवा नेता - आनंद पवार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- ग्राम नवागांव(कंडेल) में दबंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतिय...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- ग्राम नवागांव(कंडेल) में दबंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में युवा नेता आनंद पवार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव विक्रांत पवार ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में सोसायटी अध्यक्ष मोहित साहू,कांग्रेस आई टी सेल जिला अध्यक्ष तुषार जैस, प्रकाश साहू,मोहित साहू,नोहर सतनामी,लक्ष्मण यादव, संतोष साहू उपस्थित रहे, आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को मैदान में ले जाया गया,जहाँ उन्होंने बल्ले पर अपने हाथ आजमाए और कुछ शॉट लगाए, इसके बाद नवागांव एवं गागरा के मध्य होने वाले मैच का टॉस करवाया गया,इस प्रतियोगिता में धमतरी की भी कुछ टीमों ने हिस्सा लिया।युवा नेता आनंद पवार ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि यह बिल्कुल भी मायने नही रखता की आप किसी खेल को किस रूप में या किस दायरे में खेल रहे है, अगर कोई चीज़ मायने रखती है तो वह है आपके अंदर उसे खेलने के प्रति उमड़ी भावनाएं,आपका जज़्बा और आपकी लगन। ये बात केवल खेल के क्षेत्र में ही नही जीवन में भी लागू होती है।

किसी भी बड़े से बड़े काम की शुरुआत एक छोटे से कदम से ही होती है और जब उस काम में निरंतरता आती है तो सफलता एक न एक दिन अवश्य मिलती है,उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति और खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने को कहा।इस कार्यक्रम में मेघनाद साहू,डिगाम्बर साहू,जितेंद्र डहरिया,संजय साहू,जागेश्वर पटेल,पटेल, हीरालाल, अभिलाष देवेन्द्र, पंकज, राजा धरम बेदु ,रूपु,ईश्वर यादव,इंदु ध्रुव, युवराज साहू,पिताम्बर, चन्द्रशेखर, मनीष साहू बबलू पटेल,जितेश्वर पटेल,राघवेंद्र साहू भास्कर साहू, चुरामन साहू सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments