छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरूद:- शासकीय माध्यमिक शाला संजय नगर कुरूद में परीक्षा परिणाम की घोषणा व सम्मान समारोह का आयोजन किया ग...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरूद:- शासकीय माध्यमिक शाला संजय नगर कुरूद में परीक्षा परिणाम की घोषणा व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह की शुरूआत विद्या की देवी मां सरस्वती के तैल्य चित्र में दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात मंजू साहू, उपाध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, सभापति मनीष साहू की उपस्थिति में प्रधानपाठक उत्तम लाल साहू द्रारा परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मंजू साहू नें छात्र- छात्राओं को मन लगाकर पढाई करने के लिये प्रेरित किया।
सभापति मनीष साहू ने बच्चो को एक निश्चित लक्ष्य लेकर आगे बढने को कहा.. समारोह को शाला विकास समिति के उपाध्यक्ष श्रीराम सिन्हा व प्रधानपाठक उत्तम लाल साहू ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात स्कूल में साल भर मे सबसे ज्यादा उपस्थित प्रदान करने वाले छात्र लिखेन्द्र साहू एवं अनुशासित छात्र कुसुम यादव एव समस्त गतिविधियों में भागीदारी निभाने वाले छात्र तेजेश साहू व कक्षा छटवी, सातवी, आठवी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र तामेश्वरी साहू, हर्ष साहू, गुलशन कुमार, लिखेन्द्र साहू, जितेंद्र कुमार, डिकेश यादव, गौरव ढीमर, कुसुम यादव, मयंक धीवर को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष रजवंतीन बाई, गंगा नेताम, राजू साहू तथा प्रधानपाठक उत्तम लाल साहू, शिक्षिका मरियम शेख, शिक्षक जशवंत गंजीर, लक्ष्मी नारायण ध्रुव, महेन्द्र साहू एवं छात्र- छात्रायें व पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जशवंत गंजीर ने व आभार मरियम शेख के द्वारा किया गया।
संपादक
प्रदीप गंजीर (छ.ग)
माें 9425230709
No comments