छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- बजरंग दल शंकरदाह 7दिवसीय क्रिकेट मैच आयोजन के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- बजरंग दल शंकरदाह 7दिवसीय क्रिकेट मैच आयोजन के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार जी साथ में अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी सचिव विक्रांत पवार जी एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी उपस्थित हुए अपने उद्बोधन में श्री आनंद पवार जी ने कहा की कोई भी मैदान हो चाहे छोटा हो या बड़ा ग्राम का हो या बढ़ी बढ़ी शहरो का खेल का निखार अपने जोहर और क्लातम बेटिंग से आता है बॉलर को आज के जमाने में चाहिए की वह स्विंग स्लो डिलेवरी से कैसे बल्लेबाज को अपने इशारों में नचा सके ऐसे में मैदान कोई भी हो खिलाड़ी की प्रतिभा खेल से निखरती है जो बड़े बड़े टूर्नामेंट तक पहुंचती है।
गौतम वाधवानी ने अपने उद्बोधन में ग्राम वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा की आज वर्तमान समय में खेल में क्रिकेट अतिप्रिय हो चुका हे आईपीएल का शुमार टीवी में देखने मिल रहा हे तो गांव शंकरदाह में चल रहे क्रिकेट का खुमार इस चीज से पता लगता है की यहा कड़ी धूप में बैठे दर्शको से ग्राउंड कचाकच भरा हुआ हे।। आज दो समीफाइनल एक फाइनल और तीसरे नंबर की दौड़ के लिए मैच हुआ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांचक रहा पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्राम कुलिया इलेवन ने 47रन बनाए और स्टार इलेवन शंकरदाह ने भी 47 रन बनाए जिसका नतीजा सुपर ओवर में देखने को मिला जिसमे स्टार इलेवन शंकरदाह के अंश ने छक्का मारकर जीत सुनिश्चित की दूसरा सेमीफाइनल धमतरी इलेवन और कुरूद इलेवन के बीच खेला गया जिसमे धमतरी इलेवन बारह रन से विजय हुई।
मौसम और बारिश की वजह से फाइनल मैच नहीं हो पाया तीसरे नंबर में BCH कुरूद इलेवन रही जो की कुलीया इलेवन को 6विकेट से हरा कर तीसरे नंबर का खिताब हासिल किया जिसमे मुख्य रूप से सरपंच नरेंद्र साहू, उपसरपंच सोमन साहू, विश्राम साहू, रामकृष्ण मंडावी, लेखराम साहू, तीरथ साहू, मनराखन नेताम पुरुषोत्तम यादव, रेखराम साहू, भानुप्रताप नेताम, जीवन साहू, सखाराम साहू राजीव युवा मितान अध्यक्ष डुमेश साहू अमित साहू, केवल साहू, जय कुंजाम, वीरेंद्र ध्रुव, दिलीप ध्रुव, प्रेम साहू गगन यादव, ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।
No comments