Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम मेघा के ऋषभ सोनी बने जिले के 12वी टॉपर, गणित में हासिल किए 100में 100अंक

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बुधवार को हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बुधवार को हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के नतीजे घोषित किया गया। जिसमें 12वीं बोर्ड परीक्षा में शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मेघा के छात्र ऋषभ सोनी पिता संतोष सोनी ने जिले से उच्चतम अंक अर्जित किया है। उन्हें कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी और जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपेयी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। 

        मिली जानकारी अनुसार 12वीं बोर्ड में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मेघा के छात्र ऋषभ सोनी ने 94%अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वह गणित विषय लेकर पढ़ाई किए हैं।रविशंकर विश्वविद्यालय से बीएससी करने की इच्छा है। रोजाना 6 से 8 घंटे की पढ़ाई करते थे। सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता और गुरुजनों को देना चाहते हैं।पिता बिजली मिस्त्री का कार्य करते हैं और मां सुलोचना सोनी गृहणी है।परीक्षा परिणाम अनुसार ऋषभ को गणित विषय मे 100 में पूरे 100 अंक मिले है,जोकि उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिसके लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य जनों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

No comments