Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सेंजेस कुरूद का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुरूद का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। जिले के सभी...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुरूद का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। जिले के सभी सेंजेस विद्यालय में सेजेस कुरूद के छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त कर नगर और विद्यालय कुरूद का गौरव बढ़ाया है।

    छ ग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रायपुर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 10वी के छात्रा कु.लीना साहू पिता जितेंद्र साहू ने 91.5% प्राप्त किया वही हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा (12वी)में विवेक साहू ने 90.2 %अंक प्राप्त किया ।

   सेजेस अंग्रेजी माध्यम में 10वी का परिणाम 95.3%, बारहवीं विज्ञान संकाय 100%कामर्स संकाय 92%रहा।

     जिले के सभी सेजेस में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए प्राचार्य मनेश कुमार सिंह, मनीष साहू smdc अध्यक्ष, सहित सभी शिक्षक स्टाफ सदस्यों ने लीना साहू और विवेक कुमार साहू को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रेषित किए है।  

No comments