Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

उच्च स्तरीय बहु प्रतीक्षित पुल निर्माण स्वीकृत करवाने पर बरपानी ग्राम वासियो ने कविता बाबर का आभार व्यक्त किया

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- ग्राम पंचायत कसावाही के आश्रित ग्राम बरपानी है जो की घने जंगलों के बीच स्थित एक छोटी आबादी का ग्र...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- ग्राम पंचायत कसावाही के आश्रित ग्राम बरपानी है जो की घने जंगलों के बीच स्थित एक छोटी आबादी का ग्राम है यहाँ मूलभूत सुविधाएँ बहुत ही कम है जिला पंचायत चुनाव के पश्चात पश्चात जब धन्यवाद आभार रैली में श्रीमति बाबर ग्राम बर पानी पहुँची तो मड़वापथरा व बरपानी के बीच एक बहुत ही बड़ा नाला जिसे आमानाला के नाम से जाना जाता है बरसात के दिनों में ग्रामवासी इस पार से उस पार नहीं जा पाते और बरसात के दिनों में यह ग्राम टापू का रूप ले लेता था उनके द्वारा श्रीमती बाबर के समक्ष इस नाले पर पुल निर्माण हेतु माँग और ध्यान आकर्षित किया गया था जिसे श्रीमति बाबर ने लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्र ध्वज साहू से मिलकर पुल निर्माण की माँग की थी जिसे गत वर्ष बजट में शामिल किया गया एवं इस वर्ष उसकी प्रशासकीय स्वीकृति 3 करोड़ 58लाख 55 हज़ार रुपये जारी की गई है।

इस पर ग्राम बर पानी के निवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्रीमति बाबर के प्रति आभार जताने उनके जिला कार्यालय जिला पंचायत धमतरी में गुलदस्ता भेंटकर अपनी बहुप्रतीक्षित माँग पूरी होने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रदर्शन किया आभार व्यक्त करने वालों में ग्राम पंचायत सरपंच नोमीन भोजराम साहू उप सरपंच गौतम मंडावी सन्तु राम मरकाम कृपाराम मरकाम तुलाराम मरकाम बलराम मरकाम सालिक राम नेताम देव कुमार मरकाम हीरामन लाल मरकाम रोहित कुमार मरकाम शांताराम मरकाम सिवन मरकाम रजनी वाई मरकाम पंच और रतन लाल कोमर्रा समस्त बरपानी एवं कसा वही निवासी उपस्थित थे।

No comments