छत्तीसगढ़ कौशल न्युज सिर्री:- भाजपा के राष्ट्रीय आह्वान पर चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान के तहत कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने ग्राम सिवनीक...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
सर्वप्रथम गौठान पहुंचकर उन्होंने गौथानो में बने खाद , टैंक आदि की जानकारी ली। तब महिला समूह ने बताया कि 1 माह पहले गोबर खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। जिसमे पहले केंचुआ गर्मी के कारण से मर चुका था । पश्चात दूसरा केंचुआ लाकर खाद बनाना शुरू किया तब कही जाकर 40 बोरी खाद हमारे पास उपलब्ध है और बनाना जारी है। इसके बाद वहां के सचिव और रोजगार सहायक को अपने सामने बिठाकर गौठान निर्माण के कार्यों की पूरी जानकारी ली। जिसका जवाब सचिव और रोजगार सहायक ने गोलमटोल दी। जिसके कारण विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि आप लोग सही से जवाब नहीं दे रहे हैं। सचिव रोजगार सहायक गौठान निर्माण में लगे राशि के मद की जानकारी ठीक तरह से नहीं दे पाए। चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार गौठानो की राशि दुरुपयोग कर रहा है। यह सरकार गौठानो के नाम पर राशि का दुरुपयोग कर रहा है। मालक साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज, पुष्पेंद्र साहू सिर्री मंडल अध्यक्ष, लोकेश साहू जनपद सदस्य, झागेस्वर ध्रुव, दाऊ टकेश्वर चंद्राकर, दाऊ केवल चंद्राकर, सुशील साहू, डॉ सुरेश तारक, डॉ कपिल पटेल, टेकराम साहू, कुंजी राम साहू,द्विजराम साहू, चन्द्रप्रकाश साहू,सुरेश साहू, रवि चन्द्राकर, दिलीप साहू, खिलावन चन्द्राकर, शिव निर्मलकर, डॉ. बंशी निर्मलकर, डोमनलाल डाण्डे, तोषु साहू, राजेन्द्र निर्मलकर, डग्गु साहू, दिलेन्द्र यादव मेनका साहु, लक्ष्मी निर्मलकर, राधिका पटेल, वेणुका साहू, धर्ममीन साहू, प्रीती राव, खोमेश्वरी साहु सहित सरस्वती महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष रामेश्वरी तारक, चमेली तारक, सरोजनी तारक, पांचों बाई तारक, ग्वालिन साहू, अनिता साहू, रीमा पटेल के अतिरिक्त ग्राम के गणमान्य नागरिक बहुत अधिक संख्या में मौजुद थे।
संपादक
प्रदीप गंजीर (छ.ग)
माें. 9425230709
No comments