छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित मोर गौठान मोर अभिमान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज युवा कांग्रेस धमतरी न...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित मोर गौठान मोर अभिमान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज युवा कांग्रेस धमतरी ने ग्राम खरेंगा और भटगांव पहुँचकर गौठान समिति के सदस्यों से मुलाकात की।महानदी के किनारे पर बसे खरेंगा गौठान में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौठान समिति के सदस्यों के साथ गौठान का निरीक्षण किया और गोबर खरीदी और वर्मी खाद की निर्माण विधि को समझा और श्रम दान करते हुए पानी की टँकी में गिरे पत्तो आदि को साफ कर उसमें पानी भी भरा इसके बाद गौठान समिति सदस्यों को श्री फल और गमछा देकर उनका सम्मान किया और सफलतापूर्ण गोबर खरीदी और वर्मी खाद के विक्रय के लिए बधाई दी।
उसके बाद युवा कांग्रेसजन भटगांव स्थित गौठान पहुँचे,जहाँ उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर गौठान की स्थिति जानी एवं गौवंश की सेवा की और सफाई की।भटगांव गौठान समिति के अध्यक्ष अर्जुन साहू ने बताया कि वर्तमान समय में गौठान में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है,वर्मी खाद,कीटनाशक दवाई और मशरूम उत्पादन के माध्यम से गौठान ने कुल लाख रुपये अर्जित किए थे जिसमें से 6 लाख रुपये महिला स्व सहायता समूह को दिया गया एवं शेष राशि को गौठान के व्यवस्थापन के लिए रखा गया है,जिसमें से कुछ राशि का उपयोग करके 29 ट्रॉली चारा मंगवाया गया है,उन्होंने बताया कि भटगांव गौठान अब स्वावलंबी गौठान बन चुका है।जिला कांग्रेस कमिटी सचिव विक्रांत पवार ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार लगातार ग्रामीणों के उत्थान के लिए कार्य करती आ रही है।
ये पूरे देश की एकमात्र सरकार है जिसनें जनहित के अतिरिक्त पशुहित के बारे में भी विचार किया है,गोधन न्याय योजना एवं मुख्यमंत्री गौवंश मोबाइल चिकित्सा योजना का सफल कार्यान्वयन किया है। युवा कांग्रेस के तोगु गुरूपंच ने बताया कि हमारे गाँव के गौठान को ऐसे स्थान में बनाया गया है जहाँ गौ माताओं को प्राकृतिक वातावरण मिल सके और उन्हें पर्याप्त छांव मिलती रहे।
युवा नेता आनंद पवार ने बताया कि बचपन मे भगवान श्रीकृष्ण नंगे पैर ही ब्रज में रहा करते थे। जब माता यशोदा उनसे पूछा करती थी की लाला तू अपने पैरों में कुछ धारण क्यों नही करता। तब भगवान कृष्ण बड़े सुंदरता से गौ माता के प्रति प्रेम दर्शाते हुए कहते थे कि,जब ब्रज की गायों ने कुछ धारण नहीं किया तो मैं कैसे धारण कर सकता हूं एवं वह पूरे ब्रज में नंगे पैर ही घूमा करते थे। भगवान कृष्ण की इसी संवेदनशीलता से प्रेरित छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की गोधन कल्याण की ये योजनाएं गौवंश के लिए वरदान साबित हुई है इसके साथ ही इस योजना ने ना केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने का काम किया अपितु लोगों को रासायनिक खेती से हटकर जैविक खेती की ओर भी प्रेरित किया है।महानदी के तट पर प्रकृति की गोद में बसे हमारे हरियाली कि छटा बिखेरते ये सुंदर गौठान भगवान कृष्ण की भूमि वृंदावन की तरह प्रतीत हो रहे है।इस कार्यक्रम में ग्राम खरेंगा के सरपंच अमरिका ध्रुव,भटगांव सरपंच बोधन सिंह ध्रुव, गौठान समिति के अध्यक्ष तरुण साहु,भटगांव गौठान समिति अध्यक्ष अर्जुन साहू, ज्ञानेश्वर चौहान, एनएसयू आई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, युवाकांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर,कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष तुषार जैस, रामखिलावन साहु जोन अध्यक्ष , वरिष्ट कांग्रेसी प्रकाश साहू, राम बारले, पुनेश्वर साहू, ओमकार साहु, गोविंद साहू,गन्नू साहु, ईश्वर साहु ,दिनेश साहु, यशवंत साहु, त्रिभुवन साहु, छन्नू लाल साहू राजीव युवा मितान अध्यक्ष डीसेन साहू, महेश महिलांग, मनीष साहू, रवि साहू, दीपक कुमार, रणजीत विश्वकर्मा, संजीव कुमार, सैलेंद्र कुमार, रमशीला यादव, सावित्री यादव,अनिता यादव साधना यादव,विधिका साहू,महेश्वरी साहू, रम्भा साहू, ममता साहू, श्याम यादव,गोमती यादव,भूमि यादव,प्रेरणा साहू, उर्मिला देवांगन, रामचन्द्र देवांगन, मोहित देवांगन एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments