Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ड्राइंग में लोकेश्वरी व सिंगिंग में षिस्टवी रही - प्रथम

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को अपनी-अपनी माताओं के प्रति प्रेमभाव के साथ हर वर्ग इस दिवस में भावपूर्णता के स...

 छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरुद:- मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को अपनी-अपनी माताओं के प्रति प्रेमभाव के साथ हर वर्ग इस दिवस में भावपूर्णता के साथ जुड़े रहे। इसी बीच किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में हिंदी के व्याख्याता शिक्षक मुकेश कश्यप के मार्गदर्शन में जारी समर आर्ट क्लास कैम्प में मदर्स डे के अवसर पर बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए मातृ दिवस के महत्व पर ड्राइंग व सिंगिंग स्पर्धा हुई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने प्रतिभा कौशल की प्रस्तुति दी।जिसके परिणाम की घोषणा व  पुरस्कार वितरण आज हुआ,जिसमें विशेष रूप से उपस्थित विद्या किरण शिक्षण समिति के अध्यक्ष गोविंद मगर , रेनबो स्कूल मेघा के संचालक पारख दास मानिकपुरी ,संस्था की प्राचार्या अंकिता सिंह,रानी पवार व श्वेता बंजारे के करकमलों से ड्राइंग में प्रथम रही लोकेश्वरी साहू व सिंगिंग में प्रथम रही षिस्टवी साहू को स्मृति चिन्ह के रूप में पुरस्कार मिला। सभी ने दोनों बच्चों की मेहनत ,लगन व उभरती प्रतिभा की तारीफ की।अन्य बच्चों के ड्राइंग आर्ट व सिंगिंग कला की भी तारीफ की गई।इसी के साथ ही समर कैंप के माध्यम से लगातार बच्चों को विभिन्न विधाओं में सिखाने के लिए मंच देने वाले व प्रेरित करने वाले मार्गदर्शक मुकेश कश्यप की तारीफ की गई। इस कैम्प के आज एक सप्ताह पूर्ण होने पर अब तक के शानदार सफर की व मुकेश के कुशल मार्गदर्शन व समर्पित भावना की प्रशंसा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

No comments