Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मुख्यमंत्री ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में थुहा बनी विजेता....खनिज निगम के अध्यक्ष देवांगन सहित समस्त अतिथियों ने उठाया मैच का लुफ्त

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज चंदन शर्मा कुरूद:- मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2023का भव्य आयोजन संरक्षक तपन चंद्रा...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
चंदन शर्मा कुरूद:- मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2023का भव्य आयोजन संरक्षक तपन चंद्राकर जी अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद और भखारा क्रिकेट क्लब के द्वारा किया गया जिसमे कुरूद विधानसभा की 42से भी ज्यादा टीमों ने हिस्सा लेकर अपने खेल का जौहर दिखाया।

      समापन समारोह के मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन  अध्यक्ष खनिज विकास छत्तीसगढ़, अध्यक्षत मोहन लालवानी जी अध्यक्ष दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड  छत्तीसगढ़, राजकुमरी दीवान उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग छ ग शासन, विशिष्ट अतिथि शरद लोहाना जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, विजय देवांगन महापौर धमतरी, शशि गौर,   प्रभत राव मेघावाले , निशु चंद्राकर, गोविंद साहू, लक्ष्मी कांता साहू, शारदा देवी साहू ,भरत नाहर, मुकेश कोसरे, जीतू राम साहू, राजेंद्र साहू , गिरीश साहू , जान सिंह यादव, मंजू साहू ,संतोष साहू ,विनोद साहू, परमेशवरी री साहू आदि थे।

समापन समारोह का पहला मैच सेमीफाइनल नवागांव थूहा वर्सेस समिति टीम भखारा के बीच खेला गया, जिसमें थूहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 66 रन का लक्ष्य भखारा के सामने रखा जिसमें भखारा निर्धारित 6 ओवरों में 59 रन बना सके और 5 रन से हार का सामना करना पड़ा।

फिर दूसरा मुकाबला वार्ड स्तरीय फाइनल वार्ड क्रमांक छह और वार्ड क्रमांक सात के बीच में खेला गया , जिसमें वार्ड क्रमांक 6 ने निर्धारित 7 ओवरों में 71 रन का लक्ष्य वार्ड सात के सामने रखा जिसमें वार्ड नंबर 7 में 69 रन ही बना सकी ।विधानसभा स्तरीय फाइनल मुकाबला भेंडरी वर्सेस नवागांव जिसमें नवागांव ने 8 ओवरों में 88 रन का लक्ष्य दिया जिसमें भी भेंडरी मात्र 82 रन ही बना सकी और नवागांव की  फाइनल विजेता रही , जिन्हे 33333 रुपए और विजेता शील्ड प्रदान किया गया। 6 रनो के मामुली अंतर से हारने वाली भेंड्री की टीम उपविजेता बनकर 22222रुपए की राशि और उपविजेता का शील्ड पाकर खुशियां मनाई।

No comments