Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अंतर्राज्यीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया अतिथियों ने पूजा अर्चना कर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज चंदन शर्मा कुरूद:- फ्रैंड्स क्लब कुरूद के तत्वाधान और समीति के संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक श्री अजय चंद्र...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

चंदन शर्मा कुरूद:- फ्रैंड्स क्लब कुरूद के तत्वाधान और समीति के संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक श्री अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन में स्वः कलीराम चंद्राकर के स्मृति में स्वः लाल बहादुर शास्त्री खेल मेला में आयोजित होने वाले अंतर्राज्यीय रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथिद्वय प्रतिभा अजय चंद्राकर और ज्योति चंद्राकर के आतिथ्य में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार की राशि एक लाख रुपए एवं विजेता ट्राफी, दूसरा पुरुस्कार की राशि पचास हजार रुपए एवं अन्य विविध पुरस्कार  रखा गई है।

अतिथियों ने पीच, स्टंप्स और बल्ले की पूजा अर्चना करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया साथ ही श्रीमति प्रतिभा अजय चंद्राकर और ज्योति भानू चंद्राकर ने की बल्लेबाजी। पहला मैच शुरू होने के पहले फ्रेंड क्लब के सदस्य रहे क्रिकेट खिलाड़ी, पत्रकार स्व कमलेश शर्मा को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

             टूर्नामेंट का पहला मैच गरियाबंद वर्सेस माना के मध्य रोमांचक मैच हुआ। जिसमे माना की टीम ने जीत हासिल करते हुए श्रृंखला का पहला मुकाबला जीता। दूसरा मैच बालोद और सोमनी (राजनांदगांव) के बीच जारी था।

मैच प्रारंभ होने के पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भूपेंद्र चंद्राकर, हरीश देवांगन, हरी सोनवानी, विनोद गोस्वामी, वीरेंद्र बैस, प्रमोद शर्मा, लक्ष्मी यादव,मलय चंद्राकर, अनुराग चंद्राकर, केवल चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, अनूप यादव, राजेश साहू, नरेंद्र सोनी, देवेंद्र साहू, हिमांशु साहू, रेखराम साहू, सोमप्रकाश सिन्हा, खिरिराज साहू, आरव यादव, भावेश, रवि साहू, पारस निर्मलकर रवि चंद्राकर,सोनू द्विवेदी, विक्रम चंद्राकर, आर्यन शर्मा, अंकित त्रिपाठी, सत्यम चंद्राकर, गुलशन साहू,अंसुमन आमदे, वंश खत्री,सहित बहुत सारे समिति के सदस्य उपस्थित थे।

No comments