Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नि:शुल्क शैक्षिक शिविर में बौद्धिक व मूल्य परख शिक्षा की दी जा रही सीख

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- बानगर परिक्षेत्र साहू समाज ने ठाना है, समाज मे परिवर्तन लाना है। इसी कड़ी में कक्षा 1ली से 12तक व ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- बानगर परिक्षेत्र साहू समाज ने ठाना है, समाज मे परिवर्तन लाना है। इसी कड़ी में कक्षा 1ली से 12तक व स्नातक स्तर के बच्चो के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी निः शुल्क शैक्षिक शिविर का आयोजन कर्मचारी प्रकोष्ठ के साथियो के सहयोग से चलाया जा रहा है। सोमवार से शुक्रवार तक विषय वार अध्यापन व प्रत्येक शनिवार को अंतिम दो कालखंड में द्वितीय शनिवार को आदरणीय श्री रविशंकर साहू जी ब्याख्याता नगरी द्वारा बौद्धिक ज्ञान ,नैतिक शिक्षा ,जीवन जीने की कला ,जीवन विद्या ,सुनागरिक निर्माण ,देशभक्ति ,शिक्षा का ब्यापक उद्देश्य --क्या आप जानते है ?जीना क्यो?कैसे जीना ?अपार धनसंपदा होते हुए लोग दुखी क्यो ?धार्मिक कहलाने वाले ब्यक्ति अशांत क्यो ?बच्चे माता पिता की बात क्यों नही मानते ? आदि बिंदुओं पर परिचर्चा कर नैतिक मूल्यों की समझ हेतु बच्चो को प्रेरित कर समझ विकसित कराया जा रहा है। उपरोक्त बिंदुओं पर बसंत भैया जी पूनम दीदी ,प्रबोधक अभ्युदय संस्थान दुर्ग ,गौरी कांता साहू ,के .के साहू, एस सी आर टी रायपुर ,रविन्द्र कुमार साहू ब्याख्याता ग्राम कातलबोड़ द्वारा चिंतन व मार्ग दर्शन प्रदान किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी मनोज साहू द्वारा दिया गया।

No comments