छत्तीसगढ़ कौशल न्युज चंदन शर्मा कुरूद:- युवा कबड्डी क्लब एवं समस्त ग्रामवासी भेंडसर द्वारा आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के समापन...
चंदन शर्मा कुरूद:- युवा कबड्डी क्लब एवं समस्त ग्रामवासी भेंडसर द्वारा आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ने भेंडसर की युवा कबड्डी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा की ग्रामीण अंचल में ही प्रतिभाएं होती हैं। बस उन्हें सही समय पर उचित मंच की जरूरत होती है। तपन चंद्राकर ने कहा कि कुरूद विधानसभा के विभिन्न ग्रामों और परिक्षेत्र में हो रहे कबड्डी, क्रिकेट और बालीबाल के विविध आयोजन बताते है कि कुरूद क्षेत्र के युवा खेल के प्रति कितने समर्पित है। और निश्चित उनका हरफनमौला प्रदर्शन नई पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देगा।
युवा कबड्डी क्लब भेंडसार द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में अंचल की 32 टीमों ने शिरकत करते हुए अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। समापन समारोह एवं पुरुस्कार वितरण के मुख्य अतिथि तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, अध्यक्षता कर रहे धर्मेंद्र साहू अध्यक्ष साहू संघ भेंडसर और विशिष्ट अतिथि गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत, परमेश्वरी साहू, विकास सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत भेंडसर, कन्हैया लाल साहू संचालक केरल उद्यानिकी महाविद्यालय, भूपेंद्र गंगबेर, प्राचार्य शिवकुमार साहू, नरेश जांगड़े, श्रीमती भारती साहू उपसरपंच, श्रीमती उत्तरा सेन श्रीमती दुर्गा साहू श्रीमती कुंती रिवर श्रीमती चंद्रिका ध्रुव आदि थे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाईयां दी।
प्रतियोगिता :-
पहला इनाम ₹6000 सौराबांधा ने अपने नाम किया।
द्वितीय ईनामऔर ₹4000 की राशि ग्राम पाहदा ।
तीसरा पुरस्कार ₹3000 गणेशपुर ने जीता एवं
चौथे ईनाम ₹1501 रु गागरा ने हासिल किया।
प्रतियोगिता में दिनेश साहू, खेमराज देवदास ,भूषण लाल दीपक ध्रुव, विजय साहू, झम्मन लाल, अनिल धीवर और, डेविड देवदास ,रामेश्वर धीवर मनीष, मनोज, सतीश धीवर, हिमांशु साहू, सोमनाथ यादव, भीषम ध्रुव एवं समस्त आयोजन समिति के युवा जुटे हुए थे।
No comments