छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद :- रविवार को कांग्रेस भवन कुरुद में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ज...
कुरुद :- रविवार को कांग्रेस भवन कुरुद में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने राजीव जी की तस्वीर पर तिलक वन्दन करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया। तदुपरांत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में शपथ ली गई। ततपश्चात राजीव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर,युकां विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर सहित कांग्रेस जनों ने स्व.राजीव जी को कांग्रेस का अनमोल रत्न बताते हुए उन्हें सूचना क्रांति का जनक बताया व उनके देशहित में किये गए कार्यो का वर्णन करते हुए उनके जीवन से संकल्प लेने व उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अजजा आयोग उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रह्लाद चन्द्राकर
रवि शर्मा, चंद्रकांत चन्द्राकर, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, रमेश पांडेय,थानेश्वर तारक, ईश्वरी तारक, सभापति चुम्मन दीवान, युकां विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू पार्षद राघवेंद्र सोनी, उत्तम साहू, एल्डरमैन मनोज अग्रवाल,प्रवक्ता योगेश कुर्मी, इंद्रजीत सिंह दिग्वा, ब्लॉक कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, महामंत्री पप्पू राजपूत, महिम शुक्ला, पंकज जोशी, तुकेश साहू, गुरुदेव महिपाल, तुलसी साहू, पप्पू राजपूत, प्रदीप साहू, उमेश कंडरा, सतीश निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
No comments