Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का समापन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- जिला प्रशासन धमतरी द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 17मई से 15जून तक खेल प्रशिक्...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- जिला प्रशासन धमतरी द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 17मई से 15जून तक खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ,जिसमे कुरुद मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में व भाटागांव, परखन्दा, मंदरौद के शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न खेल जैसे फुटबॉल, नेटबॉल, डाजबाल, बॉल बैडमिंटन, साफ्ट बाल आदि का खेल कौशल व तकनीक से लगभग 194 बालक-बालिकाओं ने प्रशिक्षण हासिल किया।

       समापन अवसर पर खेल मेला मैदान में मुख्य अतिथि तपन चन्द्राकर थे। अध्यक्षताब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने की।विशिष्ट अतिथि सभापति पार्षद मनीष साहू,ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर आदि थे।  समापन पर सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व चयनित बच्चों को टीशर्ट प्रदान किया गया। मंच संचालन हरीश देवांगन ने किया। इस दौरान विकासखंड खेल प्रभारी शेष नारायण देवांगन, मंदरौद के प्रशिक्षक चोवाराम साहू(व्यायाम शिक्षक), कुरुद के खेल प्रशिक्षक आशीष चन्द्राकर, भाटागांव के खेल प्रशिक्षक कृष्ण कुमार चन्द्राकर, अधिवक्ता लक्ष्मीकांत द्विवेदी, मुरारीलाल महावर आदि उपस्थित थे।

No comments