Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

संगठन मज़बूत होगा तो पार्टी मज़बूत होगी - कविता योगेश बाबर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बूथ समिति गठन का कार्य पूरे ज़िले में युद्ध स्तर ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

धमतरी:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बूथ समिति गठन का कार्य पूरे ज़िले में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है कि इसी तारतम्य में डाही ज़ोन में ज़ोन प्रभारी कविता योगेश बाबर दयाराम साहू टीकाराम साहू के द्वारा डाही सेक्टर व गोपालपुरी सेक्टर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई एवं बूथ कमेटी का गठन किया गया डाही ज़ोन में 2 सेक्टर है डाही एवं गोपाल पूरी दोनों सेक्टर में 5-5 गाँव हैं डाही सेक्टर के अंतर्गत डाही अंगारा सेंचुवा सेमरा एवं अंगारा गाँव आते हैं इन सभी गाँव के बूथ कमेटियों का गठन किया गया तथा गोपालपुरी सेक्टर में भी  5गाँव आते हैं इनमे पुरी गोपालपुरी कसही बोड़रा व हंकारा आते हैं जिसमें सियान महिला एवं जवान सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है श्रीमती बाबर ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस संगठन को मज़बूत बनाने पर ज़ोर दिया और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में भूपेश बघेल कि सरकार को दुबारा सत्ता में बिठाना है क्योंकि भूपेश बघेल सरकार द्वारा आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए योजना बनायी जा रही है।

जिसका लाभ गाँव के ग़रीब मज़दूर किसान एवं बेरोजगारों को भरपूर मिल रहा है आप सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाना है बैठक के इस अवसर पर दयाराम साहू पूर्व जनपद वर्तमान जनपद सदस्यवर्षा साहू ज़ोन प्रभारी ओम प्रकाश सेन टीकाराम साहू सेक्टर अध्यक्ष परसराम ठाकुर शम्भू चंद्राकर बिसनाथ ठाकुर कुलेश्वर सिंह ठाकुर दुखू निषाद साहूकार राम मुकेश ध्रुव सरपंच खोर बाहरा यादव संपत साहू घना राम साहू कमल साहू भेमसिंह साहू उपसरपंच नोहर साहू अशोक यादव खेलन विश्वकर्मा इंद्र कुमार साहू पूनम ढीमर सुनील ध्रुव दयानंद यादव खोर बहारा यादव राम गोपाल ध्रुव परशुराम ध्रुव दुखू राम मोहन ध्रुव अशोक यादव संपत साहू गोवर्धन मरकाम हेम गोस्वामी गोकुलराम पूना राम निर्मलकर गेंदराम ग़ंगबेर जनपद सद्स्य वर्षा गुलशन साहू एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे।

No comments