Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर के जन्मदिन पर वन्देमातरम परिवार ने किया 1355फ़्रंट लाइन वर्करों का सम्मान, 28 सदस्यों ने किया रक्तदान

  छत्तीसगढ़ कौशल मुकेश कश्यप कुरुद:- वंदेमातरम परिवार द्वारा आज संस्था के संरक्षक पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक मा. अजय चन्द्राकर जी के जन्...

 

छत्तीसगढ़ कौशल

मुकेश कश्यप कुरुद:- वंदेमातरम परिवार द्वारा आज संस्था के संरक्षक पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक मा. अजय चन्द्राकर जी के जन्मदिन पर पिछले 20 वर्षों से निरंतर विविध कार्यक्रम कराने की परंपरा सामाजिक कार्यों के प्रति संकल्प दिवस के रूप में संस्था द्वारा ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम पुरानी मंडी परिसर कुरूद में आयोजित हुआ, जहां कुरूद क्षेत्र के समस्त डाक्टर्स, स्वास्थ्य सेवक, आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ता -सहायिका, सेक्टर प्रभारी एवं क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रमुखों सहित कुल 1355 फ़्रंटलाइन वर्करों का किया गया, साथ ही संस्था के 28 युवा साथियों के द्वारा रक्तदान कर ज़रूरतमंदों मरीज़ों के लिए मिशाल पेश की।विशेष आकर्षण के रूप मे प्रदेश के लोकप्रिय कवि मीर अली मीर ने वन्देमातरम गान बेहतरीन कविता पाठन किया गया।

वन्देमातरम परिवार द्वारा परंपरागत कार्यक्रम मे मुख्य आतिथ्य के रूप में संस्था के संरक्षक कुरूद विधायक मा. अजय चन्द्राकर, गणमान्य अतिथियों में धमतरी विधायक रंजना साहु, धमतरी के समाजसेवी पं.राजेश शर्मा एवं ज्योति चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ने सभा को संबोधित करते करते हुए इस ऐतिहासिक सामाजिक सेवा कार्य के लिए वन्देमातरम परिवार को साधुवाद जताया, साथ ही क्षेत्र के विकास पुरूष कुरुद विधायक मा. अजय चन्द्राकर को जन्मदिन की बधाई दी
 इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों मे डा. प्रदीप हिशीकर, रवि कान्त चन्द्राकर, राजेन्द्र शर्मा, अर्चना चौबे, हेमलता शर्मा, चन्द्रकला पटेल,कवि संजय शर्मा, त्रिलोकचंद जैन, कुलेश्वर चन्द्राकर, मालकराम साहु, आनंद यदु, पुस्पेन्द्र साहु, सुरेश अग्रवाल, नेहरू निषाद, नरेश सिन्हा, नंदिनी साहु मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन हरख जैन, प्रभात बैस ने किया।

No comments