Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ने शाला प्रवेश उत्सव व सायकल वितरण में हुई शामिल

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हायर सेकंडरी स्कूल हसदा न.1 में छाया विधायक श्रीमति लक्ष्मीकांता हेमंत साह...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हायर सेकंडरी स्कूल हसदा न.1 में छाया विधायक श्रीमति लक्ष्मीकांता हेमंत साहू द्वारा शाला प्रवेश उत्सव व सायकल वितरण किया गया ।

     हायर सेकेंडरी स्कूल हसदा न.1 में लक्ष्मीकांता हेमंत साहू के करकमलों से मुख्यमंत्री सरस्वती कन्या साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि यह योज ना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है। ख़ासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी बालिकाएं जो पढ़ लिखकर कुछ कर गुज़रना तो चाहती थीं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने में इस योजना ने महती भूमिका निभाई है।

पहले दूरदराज़ के इलाकों से स्कूल में पढ़ाई करने आने वाली छात्राओं को अपने घर से घंटों पहले निकलना पड़ता था साथ ही स्कूल की छुट्टी होने पर वे देरी से घर पहुँचती थी, उनका आधा समय इसी में निकल जाता था इस योजना से साइकल प्राप्त होने पर वो अपना समय भी बचाती है और उस समय को अपने अध्यापन कार्य में लगाती है जिससे की उनकी शिक्षा प्राप्त करने की गुणवत्ता भी बढ़ती है।

          इस कार्यक्रम के तपन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद, भरत नाहर उपाध्यक्ष जिला काँग्रेस कमेटी धमतरी, वितरण समारोह में अतिथिगण, ग्रामवासी, शिक्षक गण व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

No comments