छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप दुर्ग:- शनिवार (बेगलेश डे) को शास.कन्या पू.मा.शाला कुम्हारी मे बाल संसद का गठन, इको एंड युथ क्लब, विज्ञा...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप दुर्ग:- शनिवार (बेगलेश डे) को शास.कन्या पू.मा.शाला कुम्हारी मे बाल संसद का गठन, इको एंड युथ क्लब, विज्ञान क्लब, संगी समुह एवं ग्राम सेवा दल आदि का गठन, पी. टी. एवं हरियाली जगार आदि का आयोजन किया गया। बाल संसद के अन्तर्गत प्रधानमंत्री, उप प्रधान मंत्री, शिक्षा एवं स्वस्थ्य मंत्री,स्वछता एवं सफाई मंत्री, क्रीड़ा एवं अनुशासन मंत्री आदि का चुनाव सम्पन्न कराकर पदाधिकरियो को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया।
हरेली जगार के अन्तर्गत लगभग 40 पौधे वन विभाग के सौजन्य से बालिकाओ- शिक्षकों द्वारा सन्युक्त रूप से रोपे गये इस प्रकार भारतीय संस्कृति एवं आगामी हरेली पर्व का आत्मीय स्वागत पौध रोपण से किया गया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों, प्रधान पाठक श्री पारस चंद्राकर एवं समस्त स्टाफ श्रीमती आशा कश्यप, रमा देवागन, एस.श्रीवास्तव, खिन्नी वर्मा, रोहित ध्रुव, शशिकांत धीवर, डोमार यादव, ए.प्रधान, के.पटेल एवं ए.के.राजपूत आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments