Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ ओलंपिक आयोजन की गूंज पूरे देश में - लक्ष्मीकांता साहू छाया विधायक

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- सेनानी गौरव ग्राम खिसोरा में छः सेनानी गण मूर्ति लोकार्पण व भेट मुलाकात में मान. मुख्य्मंत्री श्री भूपेश बघेल...

 




छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- सेनानी गौरव ग्राम खिसोरा में छः सेनानी गण मूर्ति लोकार्पण व भेट मुलाकात में मान. मुख्य्मंत्री श्री भूपेश बघेल जी के आगमन में उन्होंने जो घोषणा की थी जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद दिनांक 27.7.23 को मिनिस्टेडियम् निर्माण हेतु स्वीकृत राशि 30.75 लाख व तालाब सौंदर्यीकरण हेतु रुपए 6 लाख राशि की भूमिपूजन व छत्तीसगढ़ जोन स्तरीय ओलम्पिक शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अतिथिगण विधायक लक्ष्मी ध्रुव नगरी राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त, लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद, जनपद अध्यक्ष ज्योति ठाकुर, उपाध्यक्ष राजेश साहू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डीहू साहू, जिला प. सदस्य कांति कंवर, कुसुमलता साहू, जनपद सदस्य सर्वेश बाफना, सरपंच गीरेश साहू, उपसरपंच किसून निषाद के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

              इस अवसर पर अपने उदगार में लक्ष्मी ध्रुव ने कहा हमारे छत्तीसगढ़ सहित नगरी विधानसभा में चहुमुखी विकास की धारा बह रही है। इस कड़ी में आज गौरव उसके लिए कर रहे है। साथ ही छत्तीसगढ़ ओलंपिक के इस आयोजन की गूंज पूरे देश में है इसके माध्यम से हमारे मुख्यमंत्री जी ने संस्कृति व संस्कार को सहेजा है।

आगे हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस धमतरी ने कहा विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। और इतिहास जन्मोजन्म तक याद करने की। ऐसा ही एक इतिहास हमारे ग्राम खिसोरा में बना, हमारे मुख्यमंत्री के करकमलों से देश की गौरव छः सेनानी की प्रतिमा का अनावरण उनके हाथों हुआ। 

 हम माननीय भूपेश बघेल जी का इस मंच के माध्यम से पुनः आभार व्यक्त करते है। जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू ने ग्राम वासियों को विकास हेतु स्वीकृत राशि के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जी के खिसोरा आगमन का पूरा प्रयास व श्रेय विधायक लक्ष्मी ध्रुव, व छाया विधायक लक्ष्मीकांता हेमंत साहू को देते हुए कहा इनके अथक प्रयास व मेहनत से सफलता मिली।

ज्योति ठाकुर, कांति कंवर, कुसुमलता, चंदन बाफना ने भी अपने उदगार व्यक्त किए। संचालन लोकेश साहू पंच व आभार प्रदर्शन सरपंच गिरेस साहू ने किया इस अवसर भूषण साहू, मोहन रात्रे, लस साहू, गजाधर साहू, मुकेश साहू, फलेंद्र साहू, घनश्याम साहू, पंच गन, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, खेलप्रेमी, प्रतिभागी गन मौजूद रहे।

No comments