छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- सतनामी समाज ब्लॉक कुरुद के अध्यक्ष एवं सचिव राजकुमार टंडन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सतनामी समाज ...
कुरूद:- सतनामी समाज ब्लॉक कुरुद के अध्यक्ष एवं सचिव राजकुमार टंडन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सतनामी समाज ब्लॉक कुरुद की बैठक 30 जुलाई दिन रविवार को 12:00 बजे सतनाम भवन कोड़ेबोड़ में आयोजित है।
जिसमे सभी सामाजिक बन्धुओं को अथिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है। उक्त बैठक में सतनामी समाज की कार्यकारिणी के गठन एवं विस्तार पर चर्चा प्रस्तावित है अन्य मुद्दों जैसे अन्य जाति (समाज )के साथ व्यावहारिक सामाजिक सामंजस्य,
11अगस्त को मिनीमाता की पुण्यतिथि,
16अगस्त को नकुल देव ढीढी पुण्यतिथि,
19 अगस्त को बालकदास जयंती।
26अगस्त को देवदास बंजारे की पुण्यतिथि एवं
समाज मे फण्ड निर्माण पर चर्चा तथा अन्य विषय पर चर्चा किया जाएगा। अतः सभी सामाजिक बन्धुओ को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आह्वान ब्लॉक अध्यक्ष एवं सचिव ने किया है।
No comments