Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

180रु किलो: लाल टमाटर अंदर निकल रहे सफेद कीड़े, सेहत के लिए खतरा... देखे वीडियो

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर:- बारिश शुरू होने के साथ टमाटर की लोकल आवक बाजार में बंद हो गई है। थोक सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर की भारी ब...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

रायपुर:- बारिश शुरू होने के साथ टमाटर की लोकल आवक बाजार में बंद हो गई है। थोक सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर की भारी बाहरी आवक बनी हुई है। यह टमाटर बड़े बड़े कोल्ड स्टोर और पॉलिफार्मिग फर्म से आ रही है, जहां सूर्य की किरणे ठीक से नही जाती। यहां से आ रहे कई टमाटर पर बारिश के कारण कीड़े हो गए है, जो लोकल मंडी बाजार फेरी में खूब खप रहा है। जो छग के रायपुर बिलासपुर दुर्ग सरगुजा राजनाँदगाँव और MPभोपाल जबलपुर इंदौर समेत कई जगह बिकने वाले टमाटर हैं, जो ऊपर से ठीक है।

👇वीडियो देखने दो बार क्लिक करे👇

लेकिन अंदर से खराब मिलते हैं। सफेद कीड़े हो गया है, जो सेहत के लिए बहुत नुकसान दायक है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार टमाटर के अंदर कीड़े सीधे सब्जी में जा सकती है और इस से दिमाग और शरीर पर बहुत घातक असर पड़ सकता है। क्योंकि कई महिलाएं टमाटर को सब्जी में सीधे फोड़कर डालती हैं। या हम सलाद में खाते हैं ऐसे में कीड़े युक्त टमाटर का अवशेष शरीर में चले जाएंगे, जो सेहत के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में आपको नई फसल तक दो महीने भर के लिये टमाटर के सेवन से बचना चाहिए उल्लेखनीय है कि कुछ चिल्हर सब्जी व्यवसायी बदबूदार टमाटर को सस्ते दर पर बेच भी रहे हैं। ताकि सड़ने वाले टमाटर से ब्रेन पर होने वाले घातक बीमारी से बचें। 

     संपादक

प्रदीप गंजीर (छ.ग)

माें. 9425230709

No comments