Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद में जारी तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन हाईक में सीखी साहसिक गतिविधियां और प्राकृतिक अध्ययन

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरूदः- विद्यार्थियों के चारित्रिक विकास और साहसिक गतिविधियों के माध्यम से जीवन कौशल का विकास के उद्देश्य ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरूदः- विद्यार्थियों के चारित्रिक विकास और साहसिक गतिविधियों के माध्यम से जीवन कौशल का विकास के उद्देश्य से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ के तत्वाधान में पांच दिवसीय आवासीय तृतीय सोपान/निपुण प्रशिक्षण जांच शिविर के चतुर्थ दिवस स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर विंग के प्रतिभागियो को ध्वज शिष्टाचार, गाइड विंग की कलर पार्टी का प्रिशिक्षणार्थियों द्वारा प्रायोगिक प्रदर्शन कर स्काउटिंग की तकनीकी जानकारी और कौशल की व्यावहारिक जानकारी भी दी गई। 

    प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस में स्थानीय संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, स्थानीय संघ अध्यक्ष मनीष साहू, आजीवन सदस्य संतोष प्रजाप्रति, श्यामशंकर चंद्राकर, पत्रकार मूलचंद सिन्हा, चंदन शर्मा ने शिरकत करते हुए स्काउटिंग शिविर का अवलोकन किया। अपने उदबोधन में पुर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने राष्टीय ट्रेनिंग सेंटर पंचमढी में कमिश्नर ट्रेनिंग के अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपने जीवन से जुडे अपने संस्मरण में स्काउटिंग गतिविधियों की जानकारी देते हुए स्काउटिंग के क्षेत्र मंे उत्तरोत्तर विकास की जानकारी देकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर प्रेरित भी किया। अपने उद्बोधन में अध्यक्ष मनीष साहू ने स्काउटिंग गतिविधियों को विद्यार्थियो के सुनागरिक निर्माण तथा चारित्रिक विकास में अहम भूमिका बताते हुए सभी प्रतिभागियों की हौसलाअफजार्इ्र की। इस दौरान सहायक नेत्ररोग अधिकारी क्षितिज साहू, बीएमपी रोहित पाण्डेय ने भी प्रशिक्षण में शिरकत करते हुए आंखों के संक्रमण रोग कंजक्टिवाइटिस नेत्ररोग की जानकारी देकर सभी प्रशिक्षणार्थियो को आंखों की सुरक्षा से संबधित सावधानियों तथा स्वास्थय से संबधित जानकारी भी प्रदान की।    

      शिविर के संचालक मण्डल शिविर संचालक जीवनलाल साहू, खिलेश्वर प्रसाद साहू, दानेश्वर साहू, मिथलेश सिन्हा, हेमंत साहू, श्वेता गजेन्द्र, हिना साहू द्वारा चतुर्थ दिवस एसटीए की गतिविधियां, लाग बुक बनाना, हाईक रिपोर्ट व्यवस्थित तरीके से बनाने की जानकारी भी प्रशिक्षकों द्वारा दी गई। द्वितीय सत्र में साहसिक गतिविधियों और प्राकृतिक अध्ययन के उददेश्य से हाईक भ्रमण में हाईक प्रतिवेदन बनाने की जानकारी दी गई।

      प्रशिक्षण में बीआरसीसी राजेश पाण्डेय, स्थानीय संघ सचिव धर्मेन्द्र साहू, दुर्गेश द्विवेदी, स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर प्रभारी सहित 167 प्रशिक्षणार्थी स्काउटिंग की गतिविधियो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

No comments