Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

तुलसीदास जी हिन्दी साहित्य के महान संत व कवि थे - कविता योगेश बाबर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- मानव शक्ति केंद्र अछोटा एवं समस्त ग्रामवासी अमेठी के तत्वाधान में गोस्वामी तुलसीदास जयंती के पावन पर्व पर दो...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

धमतरी:- मानव शक्ति केंद्र अछोटा एवं समस्त ग्रामवासी अमेठी के तत्वाधान में गोस्वामी तुलसीदास जयंती के पावन पर्व पर दो दिवसीय भव्य सस्वर मानक गान व व्याख्यान सम्मेलन का आयोजन ग्राम अमेठी में किया गया द्वितीय दिवस समापन समारोह के अवसर पर अतिथि के रूप में जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर उपस्थित हुई प्रभु श्रीराम एवं तुलसीदास जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर अतिथि सत्कार स्वागत उपरांत अपने संबोधन में श्रीमती बाबर ने तुलसीदास जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तुलसीदासजी हिंदी साहित्य के महान संत व कवि थे रामचरित मानस की रचना उनके द्वारा ही की गई थी तुलसीदास जी को आदि काव्य रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि जी का अवतार भी माना गया है कि उन्हें राम भक्ति का मार्ग गुरु कृपा के माध्यम से प्राप्त हुआ था।

       तुलसीदास जी महाराज प्रखर बुद्धि के धनी थे उन्हें बिना जान कारी व शिक्षा के ही गायत्री मंत्र का कंठस्थ थे तुलसीदास जी के जीवन परिवर्तन का समय उनकी शादी के बाद पत्नी रत्नावली की प्रेरणा से राम भक्ति के मार्ग की ओर अग्रसर हुए और इसी कड़ी में उन्होंने रामायण की रचना की कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्राम पंचायत अमेठी सरपंच श्रीमती केकती अग्रवाल उप सरपंच माणिक राम साहू श्याम सुंदर विश्वकर्मा महेश ध्रुव दिलीप साहू कृष्णा सोरी लाल सिंह चंद्रवंशी शिव प्रसाद भानु राम यादव लोकेश कुंभकार खम्मन साहू फिरतू राम निर्मलकर चैन सिंह एवं बड़ी संख्या में आयोजन समिति के समस्त सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे।

No comments