Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद में बनारस अघोरी नर्तक दल की भव्य झांकी ने मोहा मन,बड़ी संख्या में उमड़े भक्त,विभिन्न संगठनों ने किया शोभायात्रा का स्वागत

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- बोल बम सेवा समिति संरक्षक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से आयोजित सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम क...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- बोल बम सेवा समिति संरक्षक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से आयोजित सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम के अंतिम सोमवार को पार्थिव शिवलिंग के रुद्राभिषेक कार्यक्रम व विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई।

               सोमवार को निकली शोभायात्रा में विशेष आकर्षण बनारस अघोरी नर्तक दल की झांकी रही, जिसे देखने नगर व क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से पधारे आमजन ने दर्शन लाभ लिया। इस झांकी में भोलेबाबा व उनके दल द्वारा नगर भ्रमण कर नृत्य प्रस्तुति हुई। 

इसे देखने क्षेत्रवासियों बड़ी संख्या में उमड़े।इस शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संगठनों में स्वागत किया। बोल बम सेवा समिति व सहयोगियों के सहयोग से सावन महोत्सव के तहत आज नगर में भंडारा-प्रसादी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

No comments