Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

निंदनीय व नाटकीय खुबलाल ध्रुव की घटना - लक्ष्मीकांता हेमंत साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- जिला पंचायत धमतरी सभाकक्ष में जि.प.सदस्य खूबलाल ध्रुव द्वारा अपने ऊपर केरोसिन डालने की घटना के संबंध में श्री...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- जिला पंचायत धमतरी सभाकक्ष में जि.प.सदस्य खूबलाल ध्रुव द्वारा अपने ऊपर केरोसिन डालने की घटना के संबंध में श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय व नाटकीय है। लोकतंत्र में विचारो की स्वतंत्रता और मर्यादा है। चूंकि आप खुद एक जनप्रतिनिधि है और आप लोकतंत्र की वोट की ताकत जनता की बदौलत जिला पंचायत सदस्य बने है। हमारा यह देश अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश है। जिसमे हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। अपनी बात रखने का कई और तरीका है भूख हड़ताल कीजिए, धरना पे बैठिए, लिखित में मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक अपनी बात रख सकते है। आप के द्वारा की गई घटना बचकाना, अपराधिक व घोर निद्नीय है। आगे श्रीमति साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के वक्तव्य पर की 15वे वित्त आयोग की राशि केंद्र सरकार की राशि है। जिसे कांग्रेस के लोग माई मौसी कर रहे है। मैं रमन सिंह जी को याद दिलाना चाहूंगी कि आप पंद्रह वर्ष सरकार में रहे आपकी सरकार व जन प्रतिनिधियों ने कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधियो के साथ कितना सौतेला व्यवहार किया ये किसी से छुपी नहीं है।

आज हमारे भूपेश बघेल जी पंचायती राज संस्थाओं के अधिकार के सजग प्रहरी है कि 15वे वित्त आयोग की राशि को पूरे के पूरे जिला पंचायत जनपद पंचायत व ग्राम पंचायतों में 100 प्रतिशत राशि को भेज त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को विकास के लिए मजबूत आधार दिया है।

जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए वह कम है। खुद पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रही हूं। प्रदेश व जिला पंचायत धमतरी में भाजपा की सरकार थी तब जिला पंचायत सदस्य को सिर्फ पांच लाख की राशि मिलती थी। वह आज कांग्रेस नित भूपेश बघेल की सरकार में एक जिला पचायत सदस्य को वित्त आयोग व विकास निधि मिलाकर सालाना 40 से 45 लाख की राशि मिल रही है। जो की जमीन में है व साक्षात प्रमाण है। इसलिए अपना चेहरा पहले आईने में देख ले फिर आरोप लगाए क्योंकि आइना कभी झूठ नहीं बोला करती। भाजपा

अपने जनप्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का एक सलीखा सिखाए यही बेहेतर होगा।

No comments