Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ममतामयी मिनीमाता स्मृति महिला सम्मान से सम्मानित हुई - हुमेश्वरी डेहरे

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर:- शुक्रवार को ममतामयी गुरु माता मिनीमाता की 51वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक भवन रायपुर मे आयोजित कार्य...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

रायपुर:- शुक्रवार को ममतामयी गुरु माता मिनीमाता की 51वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक भवन रायपुर मे आयोजित कार्यक्रम मे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी व माननीय मंत्री शिव डहरिया की उपस्थिति मे प्रतिभाशाली बिटिया हुमेश्वरी डेहरे पिता श्री तोरण डेहरे, माता श्रीमती कविता डेहरे निवासी सन सिटी कालोनी कुरुद को नीट (MBBS) मे सलेक्शन होने व मैडिकल कालेज जगदलपुर मे द्वितीय वर्ष मे अध्ययनरत होने पर आज मान. मुख्यमंत्री जी के कर कमलो से ममतामयी मिनीमाता स्मृति महिला सम्मान से सम्मानित किया गया। उनके इस उपलब्धि व सम्मान प्राप्त होने पर होनहार बिटिया हुमेश्वरी डेहरे और उनके माता पिता, परिवार, गुरुजनो को प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सतनामी शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ कुरुद के ब्लॉक अध्यक्ष एन आर बघेल, संरक्षक राजकुमार रात्रे, मनोज टंडन, उपाध्यक्ष फालेश्वर कुर्रे, लीलाराम कुर्रे, भागीरथी चंद्रवंशी, सचिव लक्ष्मीनाथ कौर, कोषाध्यक्ष मनहरण बघेल, इंद्रजीत बंजारे, उत्तरा कोसरिय, लेखराज लहरे,जी बी टंडन, पूर्णिमा लहरे, सुनीता कोसरिया,सतनामी समाज ब्लॉक कुरुद के अध्यक्ष रामकुमार बंजारे, सचिव राजकुमार टंडन एवं सामाजिक जनों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

No comments