Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रेन्बो इंग्लिश मिडियम स्कूल करेली छोटी मेघा में "द सुपर हीरो ऑफ इंडिया" थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- रेन्बो इंग्लिश मिडियम स्कूल करेली छोटी मेघा में आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- रेन्बो इंग्लिश मिडियम स्कूल करेली छोटी मेघा में आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आजादी के महानायको के गौरव गाथा एवं राष्ट्र प्रेम से बच्चों को अवगत कराने के साथ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की अवधारणा से परिचित कराने हेतु " द सुपर हीरो ऑफ इंडिया " थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से बच्चों को हमारे देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उल्लेखनीय योगदान की जनकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं ने उत्साहपूर्वक पुर्वक भाग लिया और देश आजादी मे उनके बलिदान, साहस और समर्पण को जाना। उनके चरित्र के बारे में पंक्तियां सुनाकर बच्चों ने एक नए आत्मविश्वास के साथ खुद को प्रोत्साहित किया। भारत माता, पंडित जवाहरलाल नेहरू,रानी लक्ष्मीबाई,भीमराव अम्बेडकर, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सेना के जवान, और नेवी अधिकारी, आदि के मनमोहक रूप में सजकर आए बच्चों ने देश के लिए किए गए उनके कार्यो एवम यादों को जीवंत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। अपनी रचनात्मकता, भाषण स्मृति और असिमित कल्पना शक्ति से जो उनके पोशाक और कथन में दिखाई दे रही थी, सबका मन मोह लिया। पूरा कार्यक्रम स्कूल के डायरेक्टर पारख दास मानिकपुरी के विशेष मार्गदर्शन और उपस्थिति में प्रबंधक श्रीमति साधना साहू , एवम प्राचार्या श्रीमति दीप्ति मानिकपुरी द्वारा आयोजित करवाया गया। संचालन स्कूल के छात्र आयुष ध्रुव, हर्षवर्धन साहू, एवं कुमकुम मानिकपुरी द्वारा किया गया। जिसमें लिलेंद्र साहू, रविशंकर साहू, खिलेश्वरी साहू, छबीला साहू, डामिन साहू, माधुरी निषाद, सविता साहू, केशन निषाद आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों के साथ माता पिता के प्रयास और कड़ी मेहनत का सराहनीय योगदान रहा।

No comments