छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर:- ग्राम बैहार (आरंग) जिला रायपुर के निवासी कक्षा 6वी की एक छात्रा कु.आराध्या साहू ने छ .ग.के 5संभागों एवम् उन...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
रायपुर:- ग्राम बैहार (आरंग) जिला रायपुर के निवासी कक्षा 6वी की एक छात्रा कु.आराध्या साहू ने छ .ग.के 5संभागों एवम् उनके जिलों को याद करने का बहुत ही आसान सा तरीका इजाद किया है, उसने सभी संभाग के जिलों के नाम को याद करने के लिए छत्तीसगढ़ी बोली में कुछ सुंदर सा ट्रिक बनाया है इसके बारे में कु. आराध्या साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि" यह ट्रिक इतना आसान और मनोरंजक है कि छोटे से छोटा बच्चा भी आसानी से इसे याद कर सकता है
और मनोरंजक होने की वजह से कोई इसे भुला भी नही पाएगा।वास्तव में इस आसान से ट्रिक से छ. ग. के संभाग और उसके 33जिलों का नाम अब पूरे छत्तिसगढ़ी भाषी लोगों में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा का निर्माण करेगा, उन्हे प्रेरणा देता रहेगा।
No comments