Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन में सावन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई - कविता योगेश बाबर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जीजामाता महिला मंडल मराठा समाज धमतरी के तत्वाधान में सावन महोत्सव का आयोजन छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन में ...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

धमतरी:- जीजामाता महिला मंडल मराठा समाज धमतरी के तत्वाधान में सावन महोत्सव का आयोजन छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन में बड़े ही उल्लास मय वातावरण में आयोजित किया गया जिसमें मराठा समाज की मातृ शक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कविता योगेश बाबर भी उपस्थित हुई कार्यक्रम के इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें हरित शृंगार प्रतियोगिता ,सावन गीत ,प्रतियोगिता लघु नाटक एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया हरित शृंगार प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा हरे रंग के परिधान पहन कर फूलों की सजावट के साथ अपना प्रदर्शन किया इसमें बहुत सी महिलाओं ने भाग लिया इसमें प्रथम स्थान श्रीमती चेतना रण सिंह ने प्राप्त किया उसी प्रकार सावन गीत प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम का हिस्सा था जिसमें प्रतिभागियों ने गीत गायन के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया जिसमें सीमा पवार प्रथम स्थान पर रही लघु नाटक एवं कुर्सी दौड़ भी आकर्षण का केंद्र रहा कार्यक्रम के इस आयोजन में धमतरी मराठा समाज जीजामाता महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती नीता रणसिंह एवं उनके कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है इसमें निर्णायक के रूप में श्रीमति भारती नायडू एवं श्रीमती ज्योति गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहीं एवं साथ ही साथ जीजामाता महिला मंडल की पदाधिकारी श्रीमती प्रगति पवार श्रीमती कल्पना रणसिंह श्रीमती वर्षा रणसिंह श्रीमति भावना घोर पड़े श्रीमती स्नेहा देशमुख श्रीमती सोनिया रणसिंह श्रीमती राज श्री रणसिंह श्रीमती शशि पवार श्रीमती रानी सावंत एवं समाज की वरिष्ठ मार्गदर्शक श्रीमती विज्या पवार श्रीमती रेखा पवार श्रीमती रेखा मगर श्रीमती प्रतिभा जाधव श्रीमती प्रीति जाधव वनीता पवार डॉक्टर अपूर्वा शिंदे वंदना पवार रश्मि निम्बालकर नीता गायकवाड़ अनीता पवार सपना रणसिंह संगीता जगताप इन सभी पदाधिकारियों का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा

No comments