Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शासकीय प्राथमिक शाला बेलभाठा (अभनपुर) में हुआ स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज अभनपुर:- आधुनिक शिक्षा एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा तथा शिक्षा में मनोरंजन के साथ सीखने सिखाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

अभनपुर:- आधुनिक शिक्षा एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा तथा शिक्षा में मनोरंजन के साथ सीखने सिखाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला बेलभाठा (अभनपुर) में स्मार्ट क्लास प्रारंभ की गई। उक्त अवसर पर संकुल केंद्र गिरोला के संकुल प्राचार्य श्री देवनीश तिग्गा, संकुल समन्वयक श्री व्यास नारायण पटेल, सरपंच प्रतिनिधि श्री खेमूराम भारती तथा संस्था के प्रधान पाठक श्रीमती हुलेसा देवांगन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना करने के बाद संकुल प्राचार्य देवनीश तिग्गा ने जन सहयोग से प्राप्त स्मार्ट टीवी का रिमोट दबाकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। 

उक्त कार्यक्रम में कक्षा पांचवी की छात्रा कुमारी नितेश्वरी, कुमारी नम्रता एवं कुमारी एकता ने सरस्वती वंदना का गायन किया। इस कार्यक्रम में संकुल केंद्र गिरोला के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के प्रधान पाठक उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर शरद कुमार साहू(शिक्षक), पूर्णेंद्र पाल (शिक्षक), प्रदीप कुमार साहू (शिक्षक),  मुकेश कुमार नवरंगे (शिक्षक), योगेश कुमार साहू (शिक्षक), श्रीमती यमुना साहू (प्रधान पाठक), श्रीमती एकता तिवारी (प्रधान पाठक), श्रीमती दीपा ध्रुव (शिक्षिका), श्रीमती देवीका विश्वकर्मा (शिक्षिका), पी चंद्र किशोर चतुर्वेदानी, खेमू राम भारती, बसंत बांदे श्रीमती राधिका टंडन, श्रीमती मालती चतुर्वेदानी, श्रीमती हेमलता गायकवाड, कुमारी प्रियंका, कुमारी योगिता, कुमारी निर्मला, कुमारी लिलिमा, कुमारी शिवांगी एवं विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। 

विद्यालय में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए संकुल प्राचार्य देवनीश तिग्गा एवं संकुल समन्वयक व्यास नारायण पटेल तथा समस्त प्रधान पाठकों ने शासकीय प्राथमिक शाला बेलभाठा के प्रधान पाठक श्रीमती हुलेसा देवांगन, श्रीमती दीपा ध्रुव, योगेश कुमार साहू तथा समस्त ग्रामवासियों को जन सहयोग के लिए को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है। तथा उन्होंने अन्य शिक्षकों को उक्त कार्यों की सीख लेने हेतु निर्देशित किया।

 कार्यक्रम के दौरान संकुल केंद्र गिरोला के संकुल बैठक का आयोजन भी शासकीय प्राथमिक शाला बेलभाठा में किया गया। बैठक समाप्ति के पश्चात श्रीमती हुलेसा देवांगन ने बैठक का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला बेलभाठा में करने के लिए आभार व्यक्त किया।

No comments