Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुम्हारी में क्विज प्रतियोगिता, छ.ग.ओलिम्पियाड का पुरस्कार वितरण

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज दुर्ग:-  बेगलेस डे पर आज शास.कन्या पू.मा.शाला कुम्हारी में क्विज प्रतियोगिता, छ.ग.ओलिम्पियाड का पुरस्कार वितरण, किचन ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

दुर्ग:-  बेगलेस डे पर आज शास.कन्या पू.मा.शाला कुम्हारी में क्विज प्रतियोगिता, छ.ग.ओलिम्पियाड का पुरस्कार वितरण, किचन गार्डन निर्माण आदि का आयोजन किया गया। इसमे बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये। क्विज प्रतियोगिता में बच्चे प्रश्नोत्तर के साथ साथ अपने मन के संसय का समाधान शिक्षक एवं साथी के माध्यम से करते रहे साथ ही पुरस्कार प्राप्त कर भावी भविष्य के लिए आशान्वित हुए और शिक्षकों का प्यार-दुलार- आशिर्वाद पाकर उर्जित हुवे। बच्चों द्वारा हरियाली तीज के सुअवसर पर किचन गार्डन निर्माण कर विभिन्न प्रकार के सब्जियों के बीज भी बोये गये। अंत में शाला परिवार द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप चाकलेट वितरित कर शाला ठहराव, शालेय वातावरण रुचिकर की दिशा में एक सार्थक प्रयास सुनिश्चित किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की सफलता में शालेय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

No comments