छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आया है,तब रोड की हालात जर्जर हो चुका है और ये सरकार न रोड़ का मरम्मत करवा पा र...
धमतरी:- प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आया है,तब रोड की हालात जर्जर हो चुका है और ये सरकार न रोड़ का मरम्मत करवा पा रहा है न ही नए कोई रोड बना पा रहा हैं आज जिला केंद्र शहर धमतरी, आमदी, कुकरैल, नगरी, मगरलोड, भखारा, बेलरगांव सहित ब्लाक केंद्र को जोड़ने वाले ग्रामो के तमाम रोड की हालात जर्जर हो चुका हैं न प्रसासन गंभीर है न ही सरकार गम्भीर हैं,इसलिए कल प्रदेश के मा.मुख्यमंत्री जी का नगरी (सिहावा) आगमन पर उनसे रोड की मरम्मत की मांग ओर बिजली कटौती आये दिन बिजली बन्द को लेकर, कुम्भकर्ण के नींद में सोये कांग्रेस सरकार को जगाने हेतु विरोध प्रदर्शन युवामोर्चा जिला धमतरी द्वारा किया गया हैं।
जिनके कारण पुलिस प्रसासन द्वारा बलपूर्वक तानाशाही रवैय्या अपनाते हुए सभी युवामोर्चा के साथियो को केरेगांव थाना में नजरबन्द किया था। जिला अध्यक्ष कैलाश सोनकर, जिला महामंत्री चेतन साहू, प्रदेश कार्य समिति अविनाश दुबे, प्रतीक सोनी, जितेंद्र पटेल, चिराग आथा, जय सोनी,भागवत साहू, सूरज शर्मा,भेषराम साहू, शुभम शर्मा, धनेंद्र साहू, देवेश साहू, देवेंद्र साहू, संजय सिन्हा, नामदेव राय ,डोमेन्द्र सिन्हा, तुसार, गिरीश, डोमेश्वर, रोशन, रवि दिनेश सीदयाल सहित समस्त युवामोर्चा के कार्यकर्ता गण मौजूद रह।
No comments