छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- इस वर्ष 2023के अंत में विधानसभा चुनाव मात्र 90 दिनो की उल्टी गिनती की शुरुवात हो चुकी है। राजनीति के जानकार व ...
कुरूद:- इस वर्ष 2023के अंत में विधानसभा चुनाव मात्र 90 दिनो की उल्टी गिनती की शुरुवात हो चुकी है। राजनीति के जानकार व इसमें रुचि रखने वाले लोगो की सांसे तेज हो गई है। इस बीच प्रिंट मीडिया, न्यूज चैनल, सोशल मीडिया के माध्यम से संभावित दावेदारों की कई लिस्ट जारी हो रही है।
तत्संबंध में 2018की राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की चुनावी माहौल में इस प्रकार की सूचना व चर्चाएं लाजमी है। लेकिन हम सभी कार्यकर्ताओं को इससे सतर्क रहने की भी आवश्यकता है? चूंकि 2018के चुनाव में कुछ शरारती तत्व के संभावित दावेदार लोग इन्ही सूचना व चर्चा को अपना हथियार बना लिया व कार्यकर्ता से लेकर आम जनता के बीच गुमराह कर अपने पक्ष में माहौल बना लिया। जिसका ताजा उदाहरण 2018कुरूद विधानसभा का चुनाव है।
आगे श्रीमति साहू ने कांग्रेस के मतदाता व कार्यकर्ता सहित आम जनता से आहवान व निवेदन करते कहा कि इस तरह से अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहे चूंकि राष्ट्रीय पार्टी का बी फार्म आने के बाद ही उनका टिकिट कंफर्म होता है। यही पर अफवाह फैलाने वाले लोग मेरी टिकिट कट गई करके लोगो को गुमराह कर उनकी भावनाओं से खेलते है। अरे तुमको टिकिट मिला ही नहीं है तो कटेगा कहा से? निहायत ही ऐसे लोगो से हमे सचेत व सतर्क रहने की आवश्यकता है।
जिस दिन राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी नई दिल्ली से जिसके नाम से टिकिट की घोषणा होती है वही हमारा नेता है। उनको मिला पंजा का निशान ही हमारा आत्म स्वाभिमान है। जियो पंजा के लिए मरो पंजा के लिए। नीत पंजा का जीत पंजा का, अफवाह व दुष्प्रचार से सावधान।
No comments