छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मगरलोङ:- शा.प्रा./माध्यमिक शाला भोथा विकासखंड मगरलोङ के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विधार्थियो, ने अप...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मगरलोङ:- शा.प्रा./माध्यमिक शाला भोथा विकासखंड मगरलोङ के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विधार्थियो, ने अपने घर से मिट्टी के कलश और दिया को सुंदर रंगो से सजाकर तिरंगा झण्डा, देश के वीर सपूतो की छायाचित्र लेकर देश भक्ति गीतों नारो के साथ रैली निकले बाजार चौक भोथा में शिक्षक और शाला विकास समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों ने माटी दान किया गया
हाथो माटी लेकर शपथ, प्रतिज्ञा 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर का संकल्प, राष्ट्र एकता भाव जागृत किये गये शिक्षक श्री टिकेश्वर यादव, चंद्रहास सिन्हा, प्र. पाठक अनूप सिंह, शशिकला कंवर, क्षमा, ग्रामीण जन जागेंद्र ध्रुव, ईश्वर ढ़ीमर, ढालसिंग, अनिल कंवर, प्रमोद , केशव, तीरथ विशाल ढीमर ,देवश्री सुशीला यादव, अशोक ढीमर, मेनका कंवर , दुर्गा, संगीत यादव, मिथालेश, रामलाल, बल्लू, आशा राम, लिखन, संकुल समन्वय दिलीप सिंह कंवर उपस्थित रहे।
No comments