छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन एवं राष्ट्र...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो निरंजन कुमार साहू इकाई क्रमांक 1व प्रो आकांक्षा मरकाम इकाई क्रमांक 2के मार्गदर्शन में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके तहत महाविद्यालय में स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली, नारा एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के द्वारा समस्त प्राध्यापकों, कार्यालयीन कर्मचारियों, एनएसएस स्वयंसेवकों और महाविद्यालय विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक दो के स्वयंसेवक स्वच्छता रैली के लिए निकले। यह रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर जोधापुर वार्ड, सोरिद भाट के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पुनः महाविद्यालय पहुंची।
इस दौरान स्वयंसेवकों ने जोधापुर चौक में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर वार्डवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात शनिवार को होने वाली नियमित गतिविधि में इकाई क्रमांक दो के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई। इसके बाद नवीन भवन स्थित स्मार्ट क्लास में "मेरी माटी मेरा देश" पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथि के रूप में श्री नितिन कुमार शर्मा जिला युवा अधिकारी, श्री भूपेंद्र दास मानिकपुरी नेहरू युवा केंद्र धमतरी, श्री आकाश गिरी गोस्वामी व्याख्याता खरतुली एवं श्री एल के साहू फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री का आगमन हुआ। इसके अंतर्गत 30 जुलाई को प्रसारित हुए मन की बात कार्यक्रम के 103वें प्रसारण में पीएम श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि इस अभियान के दौरान वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस वर्ष 15 अगस्त को देश की आजादी के 77 साल पूरे हो गये. इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिला धमतरी के सभी ग्राम पंचायतों से 30 सितंबर तक शहीदों के सम्मान में घर-घर एवं शासकीय आशासकीय संस्थान जाकर कलश में मिट्टी और चावल एकत्रित की जा रही है।
इसके तहत हमारे महाविद्यालय के सभी स्वयंसेवकों ने अमृत कलश में महाविद्यालय की मिट्टी एकत्र की जो नई दिल्ली के कर्तव्य पथ तक जाएगी विभिन्न राज्यों से आई हुई मिट्टी से कर्तव्य पथ पर शहीदों के सम्मान में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। । उपरोक्त कार्यक्रम में प्रो अनिता राजपुरिया , प्रो प्रभा वेरुलकर, प्रो पंकज जैन स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी, प्रो दिनेश्वर सलाम, प्रो निरंजन कुमार साहू इकाई क्रमांक 1, प्रो आकांक्षा मरकाम इकाई क्रमांक 2, वरिष्ठ स्वयंसेवक रूपेश देवांगन, कुशल प्रसाद, हेमचरण, योगेंद्र, तरूण, संकेत, अपर्णा, लीना, मोनिका, रश्मि, हस्मिका, टीमेश, योगिता, डिम्पल, सोनम, कुलदीप, काजल,केशिओम, एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
No comments