Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शासकीय प्राथमिक शाला बेलभाठा अभनपुर में मनाया कृष्ण जन्माष्टमी

  छत्तीसगढ़ कौशल समाचार  अभनपुर:- शासकीय प्राथमिक शाला बेलभाठा, संकुल गिरोला विकासखंड अभनपुर, जिला रायपुर में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मना...

 





छत्तीसगढ़ कौशल समाचार 

अभनपुर:- शासकीय प्राथमिक शाला बेलभाठा, संकुल गिरोला विकासखंड अभनपुर, जिला रायपुर में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। उक्त अवसर पर योगेश साहू शिक्षक ने कृष्ण जन्माष्टमी से संबंधित क्विज कंपटीशन कराया, श्रीमती दीपा ध्रुव शिक्षिका ने डांस प्रतियोगिता कराया। विद्यालय में भारतीय संस्कृति का ज्ञान जन्माष्टमी की आधार पर कराया। योगेश साहू ने धार्मिक भारतीय संस्कृति की कहानी बता कर क्विज का आयोजन कराया। साथ ही मटका फोड़ प्रतियोगिता, बालक एवं बालिका वर्ग के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, दहीहंडी लूट प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया।

उक्त अवसर पर जनप्रतिनिधि में खेमू राम भारती सरपंच प्रतिनिधि, त्रिवेंद्र टंडन शिक्षाविद एवं नरेंद्र टंडन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को श्रीमती हुलेसा देवांगन प्रधान पाठक के हाथों से पुरस्कार प्रदान कर प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में डिगेन्द्र भारती प्रथम स्थान एवं दोपेश महिलांग द्वितीय स्थान पर रहा। 
कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में कुमारी एकता बांधे प्रथम स्थान एवं डिगेश्वरि राजपूत द्वितीय स्थान पर रही। क्विज प्रतियोगिता में कुमारी नरगिस प्रथम स्थान पर एवं कुमारी एकता द्वितीय स्थान पर रही। दही हांडी लूट प्रतियोगिता में नारायण ग्रुप कक्षा दूसरी प्रथम स्थान पर रहा। मटका फोड़ प्रतियोगिता में सम्राट प्रथम स्थान पर रहा। वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में दक्ष टंडन कक्षा पहली प्रथम स्थान पर एवं दोपेश महिलांग द्वितीय स्थान पर रहा। 
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बालिका वर्ग में कुमारी नम्रता टंडन प्रथम स्थान पर एवं कुमारी गीतिका द्वितीय स्थान पर रही। इस प्रकार सभी बच्चों को मनोरंजन के साथ शिक्षाप्रद कहानी बताते हुए कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार शासकीय प्राथमिक शाला बेलभाठा अभनपुर में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर छात्र अध्यापक कुमारी लिलिमा, कुमारी योगिता, कुमारी निर्मला, कुमारी प्रियंका, कुमारी शिवानी, एवं कुमारी दीपा उपस्थित रही।

No comments